संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकता के सुत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल को- राठौड़

चित्र
शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराडा में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। शाला के प्रधानाध्यापक श्रीमती ममता पाटिल ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  शाला के शिक्षक श्री कैलाश राठौड़ ने कहा की कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है।‬ ‪उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव-निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया।‬ ‪सरदार वल्लभ भाई पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा। मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी। ‬ कार्यक्रम में शाला के शिक्षक श्री विजय महाजन, विठ्ठल चौधरी, महेंद्र महाजन, श्रीमती प्रतिभा महाजन थे।  ‪

स्टीम कॉन्क्लेव में विशेषज्ञों ने विज्ञान एवं गणित सीखने की रूचिकर विधियाँ बताईं

    भोपाल -दो दिवसीय स्टीम कॉन्क्लेव-2019 के प्रारंभिक सत्र में मिन्टो हॉल में साइंस, तकनीकी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स एवं गणित (STEAM) को रूचिकर विधि से पढ़ाने के संबंध में विशषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी। स्टीम की फाउंडर श्रीमती जार्जेट यॉकमेन ने बताया कि स्टीम की शुरूआत वर्ष 2010 में हुई। यह एक आधुनिक पद्धति है जिसमें बच्चे खेल-खेल में गणित एवं विज्ञान को रूचिकर तरीके से सीखते हैं, जैसे कागज की नाव बनाते समय भी गणित और विज्ञान सिखाया जा सकता है। इसी प्रकार संगीत, कला एवं सामाजिक विज्ञान में भी विज्ञान एवं गणित छिपा हुआ है। श्रीमती यॉकमेन ने बताया कि कई देशों में इस पद्धति से बच्चों के लिये विज्ञान और गणित को रूचिकर बनाया। विश्व के आर्थिक एवं शैक्षिक दृष्टि से विकसित अनेक देशों जैसे अमेरिका, रूस, फिनलैंड, साउथ कोरिया, सिंगापुर, चीन एवं ब्रिटेन आदि देशों में भी स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा के स्तर तक साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स के साथ लिबरल आर्ट्स को भी पृथक्-पृथक् विषय के रूप में कम्पार्टमेन्ट्स में न पढाते हुए एकीकृत रूप से पढाया जा रहा है। इस प्रकार के अध्ययन और अध्यापन स

शिक्षा बदलाव के साथ जुड़े, शिक्षा और ज्ञान में तालमेल हो स्टीम शिक्षा पद्धति पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 

  भोपाल - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में आज बड़े परिवर्तन हुए हैं। हमारी शिक्षा बदलाव के साथ जुड़े, शिक्षा और ज्ञान में तालमेल हो, शिक्षक दक्ष हो और वे समाज सेवक के रूप में काम करें, यह सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने है। श्री नाथ आज मिंटो हॉल में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्टस एवं मैथ्स (स्टीम) शिक्षा पद्धति पर आयोजित दो दिवसीय स्टीम कान्क्लेव-2019 का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि जब भी किसी क्षेत्र में बदलाव हुआ है, तो उसकी आलोचना हुई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 21वी सदी के भारत की कल्पना करते हुए कम्प्यूटर क्रांति की शुरूआत की थी तब उसका विरोध यह कहकर किया गया था कि इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, यह एक बेकार की कोशिश है। आज हम देख रहे हैं कि आईटी क्षेत्र में जो क्रांति हुई उससे न केवल बड़ी संख्या में हमारे युवाओं को रोजगार मिला है बल्कि आज पूरे विश्व में हमारे देश के लोग आईटी के क्षेत्र में छाये हुए हैं। श्री नाथ ने कहा कि हमें बदलाव के साथ जुड़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व म

अजा और अजजा विद्यार्थियों की आवास सहायता योजना में रुकी हुई 125 करोड़ की राशि जारी

    भोपाल - राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की आवास सहायता योजना की पिछले शैक्षणिक वर्षों की रुकी 125 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 46 करोड़ रुपये और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा भी 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जारी की गई राशि में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 की 49 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र की 30 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 की आवास सहायता योजना की 79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। आवास सहायता योजना में अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को, जिन्हें महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये छात्रावास उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, संभाग स्तर पर प्रतिमाह 2000, जिला स्तर पर 1250 और विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 1000 रुपये की आवास सहायता दी जाती है।

स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए हर संभव प्रयास हों : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

  बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा मुख्यमंत्री ने की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा  भोपाल -मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार की दिशा में हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री कमल नाथ आज मुख्यमंत्री निवास पर स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्राथमिक, माध्‍यमिक और हाईस्कूल शिक्षा उत्कृष्ट हो, यह आज सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की जरूरत है। यह हमारे प्रदेश के बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इससे कोई भी समझौता करना बच्चों के साथ अन्याय करना है। मुख्यमंत्री ने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर स्क

जवाहर नवोदय विद्यालय-कक्षा-9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी को 

चित्र
जवाहर नवोदय विद्यालय-कक्षा-9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी को बुरहानपुर  - जवाहर नवोदय विद्यालय, लोनी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लेटरल इन्ट्री परीक्षा कक्षा-9 वी में प्रवेश के लिए रिक्त (लगभग-3) स्थान के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2020 (शनिवार) को आयोजित होगीं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज ने दी।   प्राचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट से निशुल्क किए जा सकते हैं। आवेदन 25 अक्टूबर 2019 से 10 दिसम्बर 2019 तक किए जा सकते हैं। सत्र 2019-20 में बुरहानपुर जिले के शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा-8 वी में अध्ययनरत अथवा अध्ययन कर चुके अभ्यर्थी जिनका जन्म 01/05/2004 से पहले एवं 30/04/2008 के बाद न हुआ हो आवेदन के लिए पात्र होगे तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी का सत्र 2019-20 की कक्षा-8 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  

निःशुल्क नं.1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर-आपके लिए

चित्र
निःशुल्क नं.1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर-आपके लिए बुरहानपुर  - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीशा श्री वीरेन्द्र एस0 पाटीदार के मार्गदर्शन में द्वितीय शिविर स्थान शासकीय उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल नेपानकर में आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये श्री अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि ऐसे अपरिचित व्यक्तियों से हमें संपर्क में नहीं रहना चाहिए न उनसे किसी प्रकार की वस्तु लेना चाहिए, अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने माता-पिता या शिक्षक को अवगत कराना चाहिए। जिससे चाईल्ड ट्रेफिकिंग को रोका जा सकता है। श्री पटेल ने कहा कि बच्चों में जागरूकता से ही बच्चों के प्रति अपराधों को रोका जा सकता है। सायबर लॉ के बारे में जानकारी दी गई एवं व्हाटसएप तथा फेसबुक पर किसी भी प्रकार की अश्लील चित्र या वीडियों संबंधित नियमानुसार जानकारी भी प्रदान की गई।   शिविर को संबोधित करते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने कहा कि बालकों का संरक्षण करना अधिनियम के अंतर्गत पालन करना प्रत्येक का कर्त्तव्य है किसी प्रकार की समस्या होने पर निःश

मोटर व्हीकल एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं पास्को एक्ट जागरूकता के लिए शिविर आयोजित

चित्र
मोटर व्हीकल एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं पास्को एक्ट जागरूकता के लिए शिविर आयोजित बुरहानपुर  - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस0 पाटीदार के मार्गदर्शन में नेपानगर स्थित सेंट एनथौनी हायर सेंकडरी स्कूल नेपानगर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर व्हीकर एक्ट, पास्को एक्ट, बालकों से मैत्रीपूर्ण संबंध में शिविर को संबोधित करते हुये अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल ने पास्को एक्ट के अंतर्गत जानकारी प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत श्री पटेल ने कहा कि लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लैंगिक हमला, लैंगिक उत्पीडन और अश्लील साहित्य के अपराधों से बालकों का संरक्षण करने और ऐसे अपराधों का विचारण करने के लिये विशेष न्यायालयों की स्थापना तथा उनसे संबंधित या आनुशंगिक विषयों के लिए अधिनियम बनाये गये हैं। भारतीय संविधान के  अनुच्छेद 15 खंड (3) अन्य बातों के साथ राज्य बालकों के लिये विशेष उपबंध करने के लिये सशक्त करता है। श्री पटेल ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाये। पर्यावरण को संरक्षण ह

बिम्ट्स में बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

चित्र
बिम्ट्स में बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बुरहानपुर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा मैनेजमेंट विभाग के बी.बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर एवं कम्प्यूटर विभाग के बी.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी षिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि बी.बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर मंे सौरव जटाले ने 74.16 प्रतिषत अंक प्राप्त कर प्रथम, पीयुष हेडव ने 72.33 प्रतिषत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान एवं निधी बेदरकर ने 70 प्रतिषत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर में धीरज पाटील ने 70.57 प्रतिषत अंक के साथ महाविद्यालय में प्रथम एवं पवन गावंडे ने 60.57 प्रतिषत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान अर्जित किया।  विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, संस्था के प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, प्राचार्य सैय्

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को सहायक अध्यापक के वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये

चित्र
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को सहायक अध्यापक के वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये बुरहानपुर  - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बुरहानपुर को वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अध्यापक श्री संजय विश्वे शासकीय हिन्दी प्राथमिक शाला क्र-2 नेपानगर का वेतन आहरण के संबंध में सहायक आयुक्त से चर्चा की गई। संबंधित आवेदक को 7 माह से वेतन नहीं मिला है। आवेदक द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष प्रत्येक सप्ताह विषयांकित शिकायत प्रस्तुत की गई है। जिसके निराकरण को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर श्री कौल द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को आदेशित किया है कि आवेदक को 7 माह से वेतन का आहरण क्यों नही हुआ है अवगत कराये एवं ऐसे कितने कर्मचारी है जिनको तकनीकी कारणों से वेतन का आहरण नहीं हो पाया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जब तक संबंधित आवेदक का वेतन नहीं निकाला जाता है तब तक संबंधित लेखापाल/स्थापना लिपिक एवं प्रभारी का वेतन आहरण ना किया जाये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे

शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का गठन

चित्र
शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों का गठन बुरहानपुर - प्रदेश के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर सभी जिलों में इसकी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। शाला शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ ही आवश्यकतानुसार शालावार पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के अधिकार कानून में सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बेहतर प्रबंधन और शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए शाला प्रबंधन समितियों के गठन का प्रावधान है। ये समिति, बच्चों के शाला नामांकन, नियमित उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अधोसंरचना कार्यों के साथ बच्चों के बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण भमिका निभाती हैं। शाला प्रबंधन समितियों में, शाला में पढ़ रहे बच्चों के पालक, शाला के प्रधान शिक्षक, वरिष्ठतम् महिला शिक्षिका, स्थानीय वार्ड के पंच/पार्षद तथा स्थानीय निकाय के सरपंच/अध्यक्ष/महापौर द्वारा नामित अन्य वार्ड की एक महिला पंच/पार्षद के रुप में निर्वाचित जन-प्रतिनिधि भी शामिल रहते हैं। स्

प्रदेश की 1 लाख 20 हजार से अधिक शासकीय शालाओं में पालक-शिक्षक बैठक 19 अक्टूबर को 90 लाख से अधिक बच्चों की शालेय जानकारियां पालकों से साझा करेंगे

  बुरहानपुर - प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से 19 अक्टूबर को लगभग 1 लाख 20 हजार शालाओं में पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) होंगी। इनमें सहभागिता के लिये 90 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्रदान करना, शाला के अकादमिक मुद्दों की जानकारी देना, सुझाव प्राप्त करना तथा विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनके शैक्षिक स्तर में सुधार के लिये अभिभावकों को जागरुक करना है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने सभी कलेक्टर्स एवं मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। पालकगण अपनी सुविधानुसार शाला समय के दौरान किसी भी समय, शाला में आकर अपने बच्चे की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त कर सकेंगे।        बैठक में क्लास टीचर पालकों से उनके बच्चों के संबंध में व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। मुख्यतरू विद्यार्थी की त्रैमासिक परीक्षा/दक्षता उन्नयन की कॉपियाँ अभिभावकों को दिखाई जायेंगी। साथ ही माता-पिता को यह

क्षेत्रिय संस्थान में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का समापन

चित्र
क्षेत्रिय संस्थान में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का समापन भोपाल। 16 अक्तूबर, क्षेत्रिय शिक्षा संस्थान, भोपाल में आज राष्ट्रीय स्तर की पाँच दिवसीय अन्तर क्षेत्रिय संस्थान छात्र प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर जे राव, कुलपति, बरकतुल्लाह विष्वविद्यालय थे, उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह बड़ा सुखद अनुभव है कि सभी क्षेत्रिय शिक्षा संस्थानों के विद्यार्र्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। इसमें देश के लगभग हर प्रांत के छात्र आते हैं जिनकी अलग अलग संस्कृति होती है, ऐसे में एक दूसरे को समझने में और एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना भी बढ़ती है। इस प्रतियोगिता में होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में कई तरह की प्रतियोगिताएं थीं, जिन्हें मुख्य रूप से तीन भागों में आयोजित किया गया। एथलेटिक्स में भोपाल प्रथम और भुवनेष्वर द्वितीय रहा। टीम प्रतियोगिताओं में भुवनेष्वर प्रथम जबकि भोपाल द्वितीया रहा। साहित्यक प्रतियोगिताओं में अजमेर प्रथम जबकि भुवनेष्वर द्वितीय रहा। जबकि सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर आर आई भुवनेष्वर प्रथम और आर आई ई भोपाल द्वितीय रहा। इस अवसर पर हर शाम

डेंगू का लार्वा मिलने पर  3 स्कूलों पर 25 हजार रू. जुर्माना

डेंगू का लार्वा मिलने पर  3 स्कूलों पर 25 हजार रू. जुर्माना खण्डवा , संजय चौबे ।  नगर निगम सीमा क्षेत्र में डेंगू मलेरियाकी रोकथाम हेतु जिला मलेरिया विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा लगातार वार्डो का भ्रमण कर डेंगू लार्वा जांच कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम खण्डवा के झोन क्रमांक 6 के अंतर्गत मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार स्कूलों में लार्वा चेकिंग का काम किया गया। स्कॉलर डेन स्कूल, सेंट पायस स्कूल एवं भंडारी पब्लिक स्कूल में कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही के दौरान सेंट पायस स्कूल पर 10000 रू. व भंडारी पब्लिक स्कूल पर 10000 रू. के जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा बुधवार को झोन क्रमांक 06 में ही स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें सेंट जॉन्स स्कूल ,बचपन प्ले ,स्कूल एंजेल प्लेनेट स्कूल में डेंगू का लार्वा चेक किया गया और स्कूल प्रशासन को डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी  मनीषा जुनेजा ने बताया। इस दौरान बचपन प्ले स्कूल में डेंगू का लार्वा मिलने पर 5000 रू. जुर्माना एवं रामेश्वर वार्ड में पानी की टंकी में लार्वा

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया

चित्र
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया बुरहानपुर-  सरस्वती  शिशु मंदिर सरस्वती नगर बुरहानपुर में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य में बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष महोदय श्री सोमेश्वर जी मर्चेंट ने कहा कि हर वर्ष लोगो में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रत्यक्ष रूप से सभी भैयाओ के हाथ धोने का अभ्यास किया गया ज्ञात रहे कि डायरिया,सर्दी जुकाम व पेट संबंधी रोगों का कारण भैया बहिनों का हाथ न धोना होता है।

अपने वेतन से शिक्षिका ने स्कूल को बना दिया एजुकेशन एक्सप्रेस

चित्र
अपने वेतन से शिक्षिका ने स्कूल को बना दिया एजुकेशन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश की शिक्षिका संतोष उईके ने स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरे स्कूल को रेलगाड़ी का रूप दे दिया। अपने वेतन से स्कूल की शक्ल बदलवाने वाली शिक्षिका संतोष को इसका असर भी देखने को मिला और स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ गई। मध्य प्रदेश । सरकार शिक्षा के लिए अरबो रुपये खर्च करती हैं, लेकिन फिर भी सरकारी विद्यालयों की ओर रुख करने वाले छात्रों की संख्या कम ही होती है। पिछड़े क्षेत्रों में जहां लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं, वहां तो लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते ही नहीं है। मध्य प्रदेश के ​डिंडोरी में भी कुछ ऐसा ही था। यहां की प्रधान अध्यापिका संतोष उईके ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए परिवारों को समझाया, बच्चों से मिली लेकिन फिर भी स्कूल में छात्रों की संख्या कम ही थी। बच्चों को लुभाने के लिए संतोष ने कुछ करने की ठानी। उन्होंने स्कूल की सूरत को बदलने का प्रण लिया। चूंकि डिंडोरा आदिवासी इलाका है, तो पिछड़ेपन और गरीबी के कारण यहां अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की जगह मजदूरी कराना ज्यादा पसंद करते

बिम्ट्स महाविद्यालय में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
बिम्ट्स महाविद्यालय में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित बुरहानपुर। झिरी स्थित प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस महाविद्यालय में देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के शासकीय एवं अषासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य बैडमिंटन स्पर्धा खेली गई।  संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बिम्ट्स महाविद्यालय को बैडमिंटन महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया था। जिसके अंतर्गत बिम्ट्स परिसर झिरी में महाविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट पर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक रूप में पधारे शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर के प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी ने खिलाडि़यों का परिचय कर खेल को प्रारंभ किया। इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय नेपानगर, कादरिया कॉलेज बुरहानपुर, बिम्ट्स महाविद्यालय बुरहानपुर के मध्य पुरूष एवं महिला बैडमिंटन की सिंगल एवं डबल्स प्रतियोग

अहमदाबाद विज्ञान मंथन यात्रा में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन"         

चित्र
" अहमदाबाद विज्ञान मंथन यात्रा में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन"         बुरहानपुर :-मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल  लोधीपुरा बुरहानपुर कि छात्रा का सत्र 2019 -20 मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौधौगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रकाशित सूची में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन अहमदाबाद के लिए विज्ञान मंथन यात्रा  की सूची में चयन हुआ है । यह विज्ञान मंथन यात्रा 13 से 20 अक्टूबर तक अहमदाबाद में आयोजित  होगी । विज्ञान मंथन यात्रा मे प्रदेश के चयनित विद्यार्थियों के साथ गाइड  शिक्षक प्रसिद्ध वैज्ञानिकों एवं देश की प्रसिद्ध प्रयोगशालाओ  से रूबरू होगे । विज्ञान विषय एवम  वैज्ञानिक सोच को लोकप्रिय बनाने के लिये हर साल यह यात्रा कराई जाती है जिससे प्रदेश के कुल 625 विद्यार्थियों एवम शिक्षको का चयन किया जाता है।  कु .मेघा पिता ओमकार चौहान  का चयन होने पर बुरहानपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीक अली ,जिला विज्ञान प्रभारी श्री राकेश दलाल  मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक श्री योगेश शर्मा ,प्राचार्य श्री अरविंद कुमार ओहजा , संदीप शर्मा , शिवकुमार लाड़,जितेंद्र महाजन एवम समस्त शिक्षको ने  बधाई प्रेषित की ।

छह लाख बच्चों के खाते में अभी नहीं पहुंची यूनिफार्म की राशि

 छह लाख बच्चों के खाते में अभी नहीं पहुंची यूनिफार्म की राशि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस बार यूनिफार्म के बदले खाते में राशि देने मंत्री की घोषणा के पांच माह बाद अभी तक 56 लाख बच्चों को राशि मिल पाई है। अभी भी छह लाख बच्चों के खातों में राशि नहीं पहुंची है। इसका मुख्य कारण विभाग की ओर से सभी बच्चों की मैपिंग न होना है। विभाग ने पोर्टल पर दर्ज संख्या के हिसाब से स्कूलों में राशि भेज दी है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदेशभर के प्राथमिक व माध्यमिक कक्षा के सभी बच्चों को यूनिफार्म दी जाती है। विभाग को 64 लाख बच्चों को दो यूनिफार्म के लिए 600 रुपए देने हैं। विभाग यूनिफार्म पर लगभग 3 करोड़ 84 लाख रुपए खर्च करेगा। हर साल 70 लाख बच्चों के हिसाब से यूनिफार्म की राशि दी जाती थी। हालांकि विभाग ने स्कूलों से जल्द सभी बच्चों की मैपिंग कर सूची मांगी है, ताकि सभी को राशि दी जा सके। इस बार 1 अप्रैल से सत्र आरंभ हुआ है, लेकिन 8 माह बाद भी बच्चे नई यूनिफार्म में स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। उधर राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का मानना है स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह फैसला पिछले साल सिली

कलेक्टर ने ग्राम बोरीबुजुर्ग में स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

चित्र
कलेक्टर ने ग्राम बोरीबुजुर्ग में स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण बुरहानपुर - ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत आज ग्राम बोरीबुजुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1, प्राथमिक शाला, राशन दुकान, आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-2, उच्चतर माध्यमिक एवं हाईस्कूल, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्मित आवास भवनों का निरीक्षण किया।   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों केन्द्रों के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के वजन नपवाये एवं निर्देशित किया कि उन्हें पौष्टिक भोजन अपने हाथो से खिलवाये। माध्यमिक हाईस्कूलों के निरीक्षण में कलेक्टर ने बच्चों से सवाल-जवाब किये। राजनीति विषय से संबंधित विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे। कलेक्टर ने शिक्षकों को समय-समय पर पेरेंन्ट्स मीटिंग करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, डीपीसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने रीवा जिले के 11 संकुल प्राचार्यों को किया निलंबित, संकुल प्राचार्यों द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से 23 स्कूलों को बंद किये जाने के मामले में कमिश्नर ने की कार्यवाही

कमिश्नर ने रीवा जिले के 11 संकुल प्राचार्यों को किया निलंबित, संकुल प्राचार्यों द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से 23 स्कूलों को बंद किये जाने के मामले में कमिश्नर ने की कार्यवाही रीवा- रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रीवा जिले के 11 संकुल प्राचार्यों को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। इन लापरवाह प्राचार्यों द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से 23 स्कूलों को बंद करने का दोषी पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इन प्राचार्यों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिये बिना अवैधानिक तरीके से ग्रामीण क्षेत्र के 23 स्कूलों का संचालन शैक्षणिक सत्र 2018-19 तथा चालू शैक्षणिक सत्र में बंद करा दिया है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस षडयंत्र में शामिल 23 स्कूलों के 32 शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।   कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस घोर कदाचार पर विकासखण्ड त्यौंथर अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोनौरी के प्रभारी संकुल प्राचार्य जयकृष्ण उपाध्याय तथा तत्कालीन प्राचार्य सन्तोष कुमार मिश्रा (वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या प

बिम्ट्स में बी.कॉम. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट*

चित्र
बिम्ट्स में बी.कॉम. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में वाणिज्य विभाग के बी.कॉम. (ऑनर्स) एवं बी.कॉम. (कम्प्यूटर एॅप्लीकेशन) द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा घोषित किया गया, जिसमें संस्था का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय में बी.कॉम.(ऑनर्स) प्रथम वर्ष में भूषण सोनवने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तरूणा जोषी ने 72 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय एवं अविनाष महाजऩ ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार बी.कॉम. (कम्प्यूटर एॅप्लीकेषन) द्वितीय वर्ष में रितीका महाजन ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुवन्ती दांगी ने 67.7 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं रक्षा यादव तथा सपना महाजन ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्य

करंट लगने से कक्षा  8 वीं में अध्ययनरत  विद्यार्थी की हुई असामयिक मौत

करंट लगने से कक्षा  8 वीं में अध्ययनरत  विद्यार्थी की हुई असामयिक मौत   बुरहानपुर- जिला शिक्षा विभाग के ड़ोईफोड़िया संकुल क्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला में प्रार्थना के पश्चात   विक्की पिता मोहन पाटील को कक्षा में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड के बटन को छूने से करंट लगने से उसकी असामयिक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार प्रार्थना के समय सभी बच्चे लाइन से प्रार्थना में खड़े थे। प्रार्थना के पश्चात अचानक विकी मोहन एक कक्षा में चला गया जहां पर इलेक्ट्रिक बटन को हाथ लगाने से उसे करंट लग गया। शिक्षकों को जानकारी मिलते ही उसे निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया । हालात नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सुत्रों जानकारी मिली है कि उस कक्षा की बिजली कई महीनों से कटी पड़ी है जिसमें करंट कैसे आया यह सोच का विषय है। खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे  द्वारा जानकारी दी गई कि छात्र को करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई थी । उसे जिला अस्पताल ले. जाया गया था । इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पोस्टमार्टम के  बाद उसका मर्ग कायम किया जाएगा। उसके बाद अ

सिंगल यूज प्लास्टिक की विद्यार्थियों ने जलाई होली

चित्र
सिंगल यूज प्लास्टिक की विद्यार्थियों ने जलाई होली  बुरहानपुर- दरियापुर संकुल अंतर्गत ग्राम देव्हारी के प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक की होली जलाकर एक नया संदेश दिया है। शिक्षक अजमल राठौर के अनुसार बच्चों ने शाला के आसपास फैले कचरे को साफ कर एवं गांव की गलियों से प्लास्टिक एकत्रित कर उसकी होली जलाई तथा सभी बच्चों ने प्रण किया कि प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया बंद कर देंगे तथा लोगों को भी प्लास्टिक के सम्बन्ध में प्रकृति के नुकसान को जागरूक करेंगे ।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी निकालेंगे रैली ।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी निकालेंगे रैली ।        बुरहानपुर- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन अभियान मध्य प्रदेश कोर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अहिंसात्मक रूप से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर विरोध व्यक्त करेंगे और आमजन को यहां संदेश देंगे कि संदेश देंगे  कि आज गांधीजी होते तो उनकी आत्मा को भी बहुत कष्ट होता कि एक ओर तो 5 साल सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि को पुरानी पेंशन दी जा रही है वही लगभग 30 वर्ष सेवा करने वाले  कर्मचारी को इससे वंचित रखा गया है और बताया जाता कि पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन काफी अच्छी है संघ द्वारा बार-बार यही निवेदन किया जाता है रहा है कि यदि पुरानी पेंशन हम पर लागू कर नई पेंशन वे स्वयं पर लागू कर दे ।  देश के सभी कर्मचारी संगठन आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार इस गंभीर मुद्दे को लेकर चिंतित नजर नहीं

बच्चों की सुरक्षा के लिये सख्त कानून, पाक्सो एक्ट

यह सारांश मौजूद नहीं है. कृपया पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें .