संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्य प्रदेश के सभी BRCC, BAC और CAC की समीक्षा के आदेश, कई बदले जाएंगे

  भोपाल। जनशिक्षक और बीएसी बनने के लिए शिक्षकों को अब उम्र की सीमा में बांध दिया गया है। 52 साल पूरे कर चुके शिक्षकों को जनशिक्षक और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नहीं बनाया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही कहा है कि 52 साल की आयु पूरी कर चुके शिक्षक यदि इन पदों पर हैं तो उन्हें तत्काल पद मुक्त कर दिया जाए। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में पदस्थ सभी विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) तथा जनशिक्षकों को की समीक्षा की जाए। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की संचालक आईरिन सिंथिया जेपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ब्लॉकवार 5 बीएसी और 21 विद्यालयों पर 1 जनशिक्षक के हिसाब से नियुक्त किया जाना है। विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षकों का काम अच्छा है, उन्हें ही बीएसी और जनशिक्षक के पदाें पर प्राथमिकता दी जाए। जिनकी प्रतिक्रिया 4 साल पूरे, उन्हें हटाया जाए शासन ने प्रतिनियुक्ति की अवधि अधिकतम 4 साल तय की है। इसलिए पहले उन जनशिक्षक और बीएसी को हटाया जा रहा है जिनकी नियुक्ति के 4 साल और उनकी उम्र 52 साल या इससे

12 से 14 दिसंबर 2019 तक बुरहानपुर जिले की शालाओं में आयोजित होगा प्रतिभा पर्व-  

  भोपाल- संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के निर्देशानुसार राज्य के समस्त जिलों में एक साथ प्रतिभा पर्व का आयोजन 12 व 14 दिसंबर को आयोजित होना है। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अकादमिक दक्षताओं का आंकलन किया जायेगा। मूल्यांकन प्रतिदिवस सुबह 11 बजे से 1 बजे एवं 2 से 4 बजे तक दो पालियों में आयोजित होना है।     प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन प्रतिवर्षानुसार 3 दिवस का होगा। प्रथम 2 दिवस अकादमिक दक्षताओं का आंकलन किया जायेगा। तीसरे दिवस खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस वर्ष कक्षा पांचवी आठवीं मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। दोनों कक्षाओं में मूल्यांकन बोर्ड पैटर्न पर लघुत्तरीय एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसका विद्यार्थी को विस्तारपूर्वक उत्तर देना होगा। दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाने के पीछे विद्यार्थियों के लेखन कौशल विकसित करने की मंशा है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे उन्हीं शालाओं में आयोजित होना है जो गत वर्ष की थी। उक्त पैटर्न के आधार पर बच्चों का लर्निंग आउटकम्स आधारित उपलब्धि स्तर का रिपोर्ट कार्ड प्राप्

स्कूल प्रहरी ब्रेकिंग न्यूज़......... संतोष सोलंकी ने किया बुरहानपुर  विकासखंड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण 

चित्र
स्कूल प्रहरी ब्रेकिंग न्यूज़......... संतोष सोलंकी ने किया बुरहानपुर  विकासखंड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण बुरहानपुर- शिक्षा विभाग में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर खरगोन से स्थानांतरित होकर आए श्री संतोष सोलंकी ने आज विभाग में पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि इस पद का कुछ वर्षों से रविंद्र महाजन के पास अतिरिक्त प्रभार था। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि शाहपुर संकुल केंद्र से प्रभारी प्राचार्य संजय बोरसे का स्थानांतरण हरदा होने के कारण वहां के रिक्त पद पर रविंद्र महाजन की नियुक्ति हो सकती है। सोलंकी के पदभार ग्रहण करते समय प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री  सैय्यद अतिक अली सहित कार्यालय के प्रशांत जोशी, नरेंद्र काकड़े एवं विलास सोनार उपस्थित थे ।

फोपनार संकुल में शैक्षिक संवाद का आयोजन

चित्र
फोपनार संकुल में शैक्षिक संवाद का आयोजन    बुरहानपुर- जनशिक्षा केंद्र फोपनार में दिनांक 25/11/2019 से 28/11/2019 मासिक शैक्षिक संवाद की बैठक आयोजित की गई। जिसमे दिनांक 25 नवम्बर को संकुल के कक्षा 1और 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों की गणित, अंग्रेजी, और हिंदी की कठिनाइयों को दूर किया गया। और दिनांक 26 नवम्बर को कक्षा 3, 4 और 5 को पढ़ाने वाले शिक्षको का गणित , अंग्रेजी का प्रशिक्षण संकुल केंद्र फोपनार में रखा गया। इसमें जनशिक्षक श्री हारून शेख और एमटी श्री दिगम्बर महाजन , श्री जितेंद्र पाटिल और श्री महेंद्र महाजन द्वारा विभिन्न विषयो में आनेवाली कठिनायों को दूर किया गया। दिनांक 27/11/2019 को संकुल की माध्यमिक शालाओ के कक्षा 6, 7 और 8 को पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण संकुल की ही शास.उच्च. माध्य. विद्यालय फोपनार में रखा गया। जिसमे एमटी श्री दिगम्बर महाजन , श्री नरेंद्र भूते ने माध्यमिक के शिक्षकों को, गणित में घात और घातांक, बीजीय व्यंजक, और क्षेत्रमिति से सम्बंधित कठिन अवधारणाओं पर शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में संकुल के 20 प्राथमिक और 8 माध्यमिक शालाओ के शिक्षकों ने स

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के सैलानियों ने किया उत्तर भारत का शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
अर्वाचीन इंडिया स्कूल के सैलानियों ने किया उत्तर भारत का शैक्षणिक भ्रमण बुरहानपुर। शहर के सुपरिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया के विद्यार्थी विगत आठ दिनों से उत्तर भारत के विभिन्न शहरों के भ्रमण पर गए थे। यात्रा की शुरुआत इंडिया के स्विजरलैंड खजियार, डलहौजी, चम्बा शहरों से हुई। पहाड़ों की खूबसूरती से मंत्र-मुग्ध इन विद्यार्थियों ने वहां के मौसम से तालमेल बैठाते हुए प्रत्येक शहर को जानने व समझने की कोशिश की। पहाड़ों से आगे का सफर तय कर ये विद्यार्थी भारत-पाक सीमा पर भी गए, जहां भारत-माता की जयकारों से गगन गुंजा दिया। तिरंगे के रंग में रंगे इन विद्यार्थियों ने गोल्डन टेम्पल, जलियांवाला बाग इत्यादि स्थानों का भी भ्रमण कर वहाँ के इतिहास को जाना। कहते है यात्रा मनुष्यों को जीवन जीने की कला सिखाती हैं, विभिन्न आयु वर्ग के इन विद्यर्थियों ने सच में रोज नये-नये अनुभव किए।  इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा स्वयं छात्रों के साथ गई थी, उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ सफर वाकई सुहाना रहा। ये इतने निश्छल होते हैं कि प्रत्येक स्थिति में इनका साथ हमें स्फूर्ति देता है और

विद्यासागर पब्लिक स्कूल में महात्मा ज्योतिराव फूले की मनाई 129वी पुण्य तिथि।

चित्र
  विद्यासागर पब्लिक स्कूल में महात्मा ज्योतिराव फूले की मनाई 129वी पुण्य तिथि।  शाहपुर। विद्यासागर पब्लिक स्कूल शाहपुर में महात्मा ज्योति राव फूले की 129 वी पुण्यतिथि मनाई गई ।जिसमें उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने महात्मा ज्योति राव फूले और सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान संस्था प्राचार्य राजेंद्र महाजन ने महात्मा ज्योति राव फूले की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले समाज के लिए एक आदर्श समाज सुधारक व शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करने वाले सशक्त व्यक्तित्व थे । वही शिक्षक निलेश महाजन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन आदर्शों का सभी ने अध्ययन करना चाहिए ताकि समाज में जन जागृति और समाज सुधार के कार्यों में बढ़ावा मिले ।इस दौरान विजय महाजन, योगेश महाजन ,प्रशांत चौधरी, जिकेश मगरे ,चेताली महाजन कविता नागवंशी ,पल्लवी राऊत, तेजस्विनी महाजन सहित टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था

जनपद शिक्षा केंद्र में वर्चुअल क्लास दिया जा रहा है प्रशिक्षण ।

चित्र
जनपद शिक्षा केंद्र में वर्चुअल क्लास दिया जा रहा है प्रशिक्षण ।  भगवानपुरा - जनपद शिक्षा केंद्र भगवानपुर द्वारा कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं अंग्रेजी भाषा पढ़ाने वाले  शिक्षकों का एक दिवसीय  वर्चुअल क्लास प्रशिक्षण दिनांक 25/11/ 2019 से प्रारंभ किया गया l जो दिनांक 5/12/ 2019 तक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में आयोजित किया जा रहा है l प्रशिक्षण प्रभारी मनोहर सिंह मंडलोई विकासखंड अकादमी के समन्वयक द्वारा बताया गया कि उक्त  प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का लक्ष्य __71  है  एवं प्राथमिक शिक्षकों का लक्ष्य __385  होकर प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है l जिसमें मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र सोंधी एवं  ऑनलाइन प्रशिक्षण भोपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चल रहा है l आज दिनांक 27 /11 /2019 को  डाइट खरगोन से गिरीश गुप्ता सर द्वारा अंग्रेजी प्रशिक्षण के उपलक्ष्य में शिक्षकों को मोटिवेट किया गया l एवं प्रशिक्षण से  संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया l प्रशिक्षण में विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री सुमेर सिंह जाधव द्वारा भी समय-समय पर प्रशिक्षण का अवलोकन किया जा रहा एवं विका

सहायक प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारियों तथा ग्रंथपालों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति आदेश : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी

सहायक प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारियों तथा ग्रंथपालों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति आदेश : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी      भोपाल- उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपालों और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जल्द जारी होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि पीएससी से चयनित किए जाने वाले लगभग 3155 पद खाली हैं। इनमें से 18 विषयों के 124 सहायक प्राध्यापकों, 200 क्रीड़ा अधिकारियों और 212 ग्रंथपालों के नियुक्ति आदेशों की प्रक्रिया जारी है। अठारह विषयों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लंबित हैं। शेष 3 विषयों में विभागीय प्रक्रिया संचालित है। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ पर पीएससी से चयनित उम्मीदवारों की पद-स्थापना के लिए ऑनलाइन विकल्प की व्यवस्था की गई थी।

ऑगनवाड़ी के बाल शिक्षा केन्द्र में हो रही नौनिहालों की प्री-प्रायमरी पढ़ाई की तैयारी

चित्र
ऑगनवाड़ी के बाल शिक्षा केन्द्र में हो रही नौनिहालों की प्री-प्रायमरी पढ़ाई की तैयारी     महिला-बाल विकास विभाग ने प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड के एक ऑगनवाड़ी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 313 ऑगनवाड़ी केन्द्र में बाल शिक्षा केन्द्र शुरू किये गये हैं। इन बाल शिक्षा केन्द्रों में 6 वर्ष तक आयु वर्ग के नौनिहालों को प्री-प्रायमरी शिक्षा की तैयारी कराई जा रही है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखरेख और शिक्षा के संबंध में रेग्युलेटरी दिशा-निर्देश तैयार किये जा रहे हैं। इसके माध्यम से शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के समुचित विकास के लिए संचालित की जा रही प्री-प्रायमरी संस्थाओं का नियमन, निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर भी शाला पूर्व शिक्षा नीति तथा नियामक दिशा-निर्देश बनाये जा रहे हैं। पाठ्यक्रम निर्धारण ऑगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष तक आयु के बच्चों के लिए 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें स्वयं की पहचान, मेरा घर, व्यक्तिगत साफ-सफाई,

बोर्ड पैटर्न से होगा पाँचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन - शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी

राज्य सरकार का शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर है पूरा फोकस - मंत्री डॉ. चौधरी बोर्ड पैटर्न से होगा पाँचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन     स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज यहां मीडिया कार्यशाला में कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर केन्द्रित है। इस दिशा में लगातार नवाचार एवं सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। एक्सपोजर विजिट मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों को स्थानीय निजी स्कूलों, दिल्ली, नोएडा एवं दक्षिण कोरिया के स्कूलों का भ्रमण कराया गया, ताकि प्रदेश में गुणवत्ता सुधार के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली को लागू किया जा सके। मूलभूत विषयों पर प्रभावी कार्यवाही स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा समुचित कॉपी चेकिंग व्यवस्था पर बल दिया गया है। कॉपी चेकिंग में सुधार के लिये सघन अभियान चलाया गया। राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों का भ्रमण कर सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों की कॉपियाँ सही तरीके से चेक की जाएं। उन्होंने बताया कि अभियान

मुख्यमंत्री से मिली "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली कुमारी शंजन।दोनों हाथों से लिखती है 3 साल की बालिका

चित्र
    धन्य है हमारा प्रदेश, जहाँ षंजन जैसी प्रतिभाएं हैं : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मुख्यमंत्री से मिली "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली कुमारी शंजन  भोपाल- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही इस बालिका को दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुखाग्र याद है। मुख्यमंत्री ने कहा 'धन्य है हमारा प्रदेश, जहां इतनी अद्वितीय प्रतिभाएं हैं। श्री कमल नाथ ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जब मंत्रिमंडल की बैठक से लौटे, तो मंत्रालय की 5वीं मंजिल में अपने कक्ष में वे कुमारी षंजन से मिले। षंजन अपनी माँ श्रीमती मानसी थम्मा एवं नाना श्री रमेश चंद्र शर्मा के साथ आई थी। उज्जैन निवासी षंजन जैसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया कि उसे कौन-कौन से मेडल

जनशिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26  शालाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की शपथ ग्रहण 

चित्र
जनशिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26  शालाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की शपथ ग्रहण     बुरहानपुर/ नेपानगर- आज संविधान दिवस के अवसर पर जन शिक्षा केन्द्र नेपानगर की 26 शालाओं में संविधान दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया , लगभग 4500 विद्यार्थियों को नागरिको के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई , एवं  संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया , इसके पश्चात बाबासाहब एवं संविधान पर बच्चो एवं शिक्षको के द्वारा गीत , कविता भाषण आदि कार्यक्रम कराए गए , अंत मे बच्चो को चॉकलेट्स , मिठाई वितरित की गई ।  

71 वे एनसीसी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

चित्र
71 वे एनसीसी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम बुरहानपुर - स्थानीय हकीमिया हायर सेकंडरी स्कूल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुल्ला तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला शामिल हुए। मुख्य अतिथि को ससम्मान कैडेट उन्हें परिसर के गेट से मंच तक लेकर आए इसके बाद मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने ध्वजा रोहण किया विभिन्न स्कूलों के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। कैडेट्स ने बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाए। एक लाइन में चले  बेहतर मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट से पहले मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद परेड की अनुमति दी। मुलायमवाला ने कहा आज कमांडर,लेफ्टीनेंट और सैकड़ो कैडेट्स की उपस्थिति में एनसीसी दिवस मनाया गया। कैडेट्स हमारी आन हैं, शान हैं। भविष्य में देश सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं। इनमें देशभक्ति का जज्बा है। आप सभी खूब मेहनत करें। आगे बढ़े। डॉ. अजीज खान ने बताया मार्च पास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी हर वर्ष की तरह इस भी

मप्र के सरकारी कन्या महाविद्यालयों में लगेंगी सैनेटरी नैपकीन मशीनें

मप्र के सरकारी कन्या महाविद्यालयों में लगेंगी सैनेटरी नैपकीन मशीनें भोपाल- मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की कड़ी में राज्य के सरकारी कन्या महाविद्यालयों में सैनेटरी नैपकीन मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के क्रियान्वयन के बाद छात्राओं और कर्मचारियों को सैनेटरी नैपकीन पाने और उन्हें नष्ट करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें यह सुविधा जल्दी ही कॉलेज परिसर में ही मिलने लगेगी। राज्य के 73 कन्या महाविद्यालयों में सैनेटरी नैपकीन वेडिंग मशीनें लगाई जानी हैं। सूत्रों के अनुसार, विश्व बैंक पोषित मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के तहत राज्य के 73 कन्या महाविद्यालयों में सैनेटरी नैपकीन इंसीनेटर और सैनेटरी नैपकीन वेडिंग मशीनें लगाए जाने को हरी झंडी दे दी गई है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त वेद प्रकाश ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो को अनुमति भी दे दी है। भारतीय परिवेश में कम उम्र की किशोरियां हो या अन्य युवतियां, वे अपनी निजी समस्याओं पर खुलकर बात करने में झिझकती हैं और अपनी स्वच्छता जैसे मसले में भी संकोच करती हैं। यही कारण है

इस वर्ष 150 आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति और कोचिंग सुविधा

इस वर्ष 150 आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति और कोचिंग सुविधा बुरहानपुर  -इस वर्ष प्रदेश के 150 आदिवासी विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना और अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा के लिये कोचिंग सुविधा योजना से लाभान्वित किये जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शेष 100 विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा। ये योजनाएँ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल   पर उपलब्ध है। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में आदिवासी विद्यार्थियों को विदेशों के उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनिय रिंग, प्रौद्योगिकी और विज्ञान पाठ्यक्रमों में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिये प्रति वर्ष वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा 40 हजार यूएस डॉलर, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जाएगा। यह राशि संबंधित शिक्षा संस्थान में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। विद्यार्थी को 9000 यूएस डॉलर निर्वाह भत्ता और 1000 यूएस डॉलर आकस्मिक भत्ता दिया जाएगा। संघ लोकसेवा आयोग की विभिन्

स्कूली वाहनों में ओव्हर-लोडिंग करने पर होगी सख्त कार्रवाई : परिवहन मंत्री श्री राजपूत

स्कूली वाहनों में ओव्हर-लोडिंग करने पर होगी सख्त कार्रवाई : परिवहन मंत्री श्री राजपूत   भोपाल -परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों में ओव्हर-लोडिंग किए जाने अथवा नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। श्री राजपूत ने यह निर्देश परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए दिया। श्री राजपूत आज मंत्रालय में प्रमुख सचिव, परिवहन एवं परिवहन आयुक्त के साथ विभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों एवं जिला कार्यालयों में ऑटोमेटेड ड्रायविंग टेस्टिंग ट्रेक एवं ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर सहित जीपीएस आधारित व्हीकल लोकेशन एवं ट्रेकिंग सिस्टम की स्थापना शीघ्र की जाये। इसके क्रियान्वयन के लिये कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की स्थापना संबंधी अन्य प्रदेशों में कार्यरत एजेंसियों से इन सिस्टमों का प्रस्ताव आमंत्रित करें। अन्य प्रदेशों में यह सिस्टम किस प्रकार काम कर रहा है, उसके प्रस्तुतिकरण के आधार पर यह सुनिश्चित करें कि यह सिस्टम मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति एवं परिवहन व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में किस प्र

आश्रम-छात्रावासों की निरीक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम द्वारा मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा 

आश्रम-छात्रावासों की निरीक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम द्वारा मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा  भोपाल -आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासी आश्रम-छात्रावासों के निरीक्षण की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा है। उन्होंने विभागीय बजट की राशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। मंत्री श्री मरकाम आज मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की राज्य-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी और आदिवासी विकास परियोजना के संचालक श्री राकेश सिंह भी मौजूद थे। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में संचालित आश्रम और छात्रावासों में स्वीकृत सीटें शत-प्रतिशत भरी जायें। उन्होंने अधिकारियों को कामकाज की प्रतिदिन की डायरी संधारित करने के लिये भी कहा। श्री मरकाम ने आदिवासी विद्यार्थियों को वितरित की गई छात्रवृत्ति की राशि की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री मरकाम ने आश्रम-छात्रावास भवनों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मंत्री श्री मरकाम

आला अधिकारियों के ‘‘अनिर्णय’’ से लटकी ‘‘एक शाला एक परिसर’’ योजना 

आला अधिकारियों के ''अनिर्णय'' से लटकी ''एक शाला एक परिसर'' योजना      बुरहानपुर-  स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारी विभागीय स्तर कोई योजना बनाते है तो उसके क्रियान्वयन के लिए जिले स्तर पर अमल कराने के लिए निर्देशों, बैठकों व वीसी के माध्यम से पूरा जोर लगा देते हैं, लेकिन जब योजना के क्रियान्वयन में राज्य स्तर से नीतिगत निर्णय लिए जाने की बात आती है तो इन अधिकारियों की कलम व निर्देशों को जंग लगना शुरू हो जाता है। हम बात कर रहे है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना ''एक शाला एक परिसर'' की। शासकीय स्कूलों के बेहतर युक्तियुक्तकरण के लिए एक शाला एक परिसर प्रारंभ की गई थी, जिसका उद्देश्य यह था कि एक ही परिसर में संचालित विभिन्न शालाओं को एक ही प्रशासन के नियंत्रण के अधीन लाया जाए। योजना के पीछे विभागीय उच्च अधिकारियों की मंशा के अनुसार स्कूल स्तर/संकुल स्तर/जिला स्तर पर अधिकांश कार्य हो चुके हैं ,  किंतु योजना लागू हुए के डेढ़ साल के बाद भी इसकी पूर्णरूपेण सफलता के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के स्तर पर , लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर कुछ नीतिगत निर्णय अभी

अब शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य फिर से शिक्षकों के ‘‘प्रशासनिक’’ तबादलों  की तैयारी

अब शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य फिर से शिक्षकों के ''प्रशासनिक'' तबादलों  की तैयारी    एक तरफ स्कूली शिक्षा विभाग परीक्षा परिणामों को लेकर निदानात्मक कक्षाएं, रविवारीय कक्षाएं एवं अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन को लेकर शैक्षणिक अमले पर कसावट कर रहा है वही सत्र के मध्य अब पुनः शिक्षकों के प्रशासनिक तबादले करने की तैयारी कर रहा है। ''ऑनलाइन'' तबादले के झंझावटों से बडी मुश्किल से स्थापित हुए शैक्षणिक सेटअप ने अपनी गति पकड़ा प्रारंभ ही की थी कि शिक्षकों के प्रशासनिक तबादलो का नया दौर शुरू हो गया। यह प्रशासनिक तबादले एज्युकेशन पोर्टल पर जनरेटेड सूची पर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात किए जाएंगें। यह स्थानांतरण 15 नवंबर से 23 नंवबर 2019 तक की अवधि में किए जाएंगेे।  स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार उक्त प्रशासनिक स्थानांतरण मुख्य रूप से अतिशेष शिक्षकों का अन्य शिक्षक विहिन व शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पदांकन,रिक्त पदों की पूर्ति, गंभीर शिकायतों ,प्रतिनियुक्ति के प्रकरणों को लेकर ही किए जाएंगें। प्रशासनिक के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के

आगामी माह में शिक्षक भर्ती का सत्यापन होगा शुरू, कई अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बने 

आगामी माह में शिक्षक भर्ती का सत्यापन होगा शुरू, कई अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बने  भोपाल- शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आगामी माह से प्रारंभ हो रही है किन्‍तु अभी तक कई अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र सरकार द्वारा नहीं बनाये गये हैं जबकि मध्‍यप्रदेश शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ 01-119/2018/20-1 दिनांक 28/08/2018 के पेज नम्‍बर 5 में कण्‍डिका 7 में स्‍पष्‍ट लिखा है कि अतिथि शिक्षक द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन पत्र प्रेषित करते समय अतिथि शिक्षक के रूप में किये गये कार्य अनुभव को उल्‍लेखित करना अनिवार्य होगा। पात्रता परीक्षा अर्ह होने के पश्‍चात अतिथि शिक्षक के द्वारा आवेदन में उल्‍लेखित किये गये कार्य अनुभव के सत्‍यापन की प्रक्रिया हेतु विस्‍तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। इसी तरतम्‍य में लोक शिक्षण संचालनालय मध्‍यप्रदेश गौतम नगर भोपाल के पत्र क्रमांक /रामाशिअ/अतिथि शिक्षक/2019/1582 भोपाल दिनांक15/05/2019 में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जनरेट करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुक्रम में एन0आई0सी0 द्वारा अनुभ

पर्यावरण संरक्षण के लिए हाई स्कूल संग्रामपुर में शिक्षकों के हो रहे अनूठे प्रयास

चित्र
पर्यावरण संरक्षण के लिए हाई स्कूल संग्रामपुर में शिक्षकों के हो रहे अनूठे प्रयास बुरहानपुर- विद्यार्थियों में शिक्षा की ज्योत जलाने वाले शिक्षक जब पर्यावरण संरक्षण को लेकर कोई सार्थक कदम उठाते हैं तो उन कदमों के साथ-साथ विद्यार्थी भी अपना सहयोग देकर प्रकृति की रक्षा की के लिए सदैव आगे रहते हैं। ऐसा ही एक बिरला उदाहरण बुरहानपुर मुख्यालय से फोपनार संकुल के अंतर्गत संग्रामपुर हाई स्कूल में देखने को मिला जहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर शाला के सामने के प्रांगण को हरियाली में बदल दिया जहां पर गत वर्ष जो पौधे रोपे थे उन पौधों का हिसाब रजिस्टर में बाकायदा लिख कर रखा गया है। शाला प्रांगण के नक्शे में पौधों की जानकारी शाला प्रांगण में सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर गत वर्ष बहुत से फलदार पौधे रोपे गए थे उन पौधों का हिसाब किताब रजिस्टर में लिखने के पश्चात उस प्रांगण का एक नक्शा भी बनाया गया है उस प्रांगण के हिसाब से वर्तमान में कितने पौधे जीवित है और किन पौधों को खाद और पानी की आवश्यकता है यह दर्शाया गया है ।  मैदान में  पंक्तिबद्ध लगे है पेड  एक लाइन गुलमोहर, एक लाइन

जिले के लगभग 300 से अधिक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में नहीं हुआ है संविलियन

चित्र
जिले के लगभग 300 से अधिक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में नहीं हुआ है संविलियन बुरहानपुर-  जिले  के लगभग 90% से अधिक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो चुका है किंतु 10% अध्यापक आज भी संविलियन के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे जाते हैं अध्यापक जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अधिकारी एवं नेताओं के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं कई बार ज्ञापन एवं धरना आंदोलन भी हुए किंतु कार्रवाई काफी धीमी गति से चल रही है यू कहा जा सकता है कि कार्रवाई करने का नाटक किया जा रहा है, जब 90% कार्य 1 माह की समय-सीमा में पूर्ण हो सकता है तो शेष बचे कार्यों को 1 वर्ष से भी अधिक समय लगाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होना  प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है आखिर क्यों उन शेष बचे अध्यापकों को परेशान किया जा रहा है अध्यापक संवर्ग के सारे संगठन कई बार अधिकारियों से संपर्क कर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं किंतु नतीजा शून्य हीं रहा है अधिकारी अपनी फाइल को एक टेबल से दूसरे टेबल पर पहुंचाते हुए नजर तो आते हैं किंतु कार्य नहीं हो रहा है।    जिला शिक्षा अधिकारी का कहना यह है कि कार्यालय द्वारा अधिकांश कार्य पूर्

मध्यान्ह भोजन में से हो रही हरी  सब्जिया गायब, पोषक तत्वों की कमी   से जुझ रहे हैं विद्यार्थी हो रहा है सेहत से खिलवाड़ 

चित्र
मध्यान्ह भोजन में से हो रही हरी  सब्जिया गायब, पोषक तत्वों की कमी   से जुझ रहे हैं विद्यार्थी हो रहा है सेहत से खिलवाड़ बुरहानपुर- स्कूलों में बच्चों के निवाले पर भी भ्रष्टाचार की काली छाया पड़ गई है। मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं बन रहे। हरी सब्जी के बगैर ही बच्चों को भोजन करा मानो केवल मिड डे मील की औपचारिकता पूरी की जा रही है। 'मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ है।  जिले में कई शालाओं में मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा।  बुरहानपुर जिले की 50% से अधिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन में से सब्जियां गायब हो रही है। जब शिक्षकों द्वारा स्व सहायता समूह के कर्मचारियों पर जब सब्जी बनाने या मेनू के हिसाब से भोजन बनाने के लिए कहा जाता है तो शिक्षकों को डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है ।क्योंकि अक्सर स्व सहायता समूह  नेताओं के परिवार या राजनीतिक पार्टियों के संरक्षण वाले परिवारों   द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। कई जगह तो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काम नहीं करती बल्कि उन्होंने काम करने के लिए अन्य महिलाओं को मासिक पगार पर नियुक्त कर

अब हो रहा है शालाओं का सत्यापन  

अब हो रहा है शालाओं का सत्यापन     बुरहानपुर-  एक शाला एक परिसर की योजना का लागू हुए लगभग दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। अब जाकर स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में शालाओं का सत्यापन किया जा रहा हैं। शालाओं के सत्यापन का उद्देश्य यह है कि जिला स्तर पर जिन शालाओं को मर्ज किया जा चुका है, एक शाला एक परिसर के तहत जिन शालाओं का अस्तित्व समाप्त किया जा चुका है उन शालाओं को समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। एक अनुमान के मुताबिक शालाओं के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात् प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की संख्या में 33 प्रतिशत व हाईस्कूलों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। सरकारी तौर पर इस योजना का उद्देश्य तो यही कहा जा रहा है कि इससे शासकीय स्कूलों में प्रबंधन व्यवस्थित हो सकेगा किंतु जमीनी स्तर पर इस उद्देश्य की कितनी पूर्ति हो पाएगी यह प्रश्न भविष्य के गर्त में ही छुपा है। 

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में   "प्रतिभा पर्व’’ दिसम्बर माह में 

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में   "प्रतिभा पर्व'' दिसम्बर माह में  शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बच्चों का कोर्स भले ही पूरा नहीं हुआ है किंतु राज्य स्तर से हर परीक्षा का कार्यक्रम तय रहता है। गत 3-4 वर्षों से राज्य शिक्षा केंद द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अद्र्ववार्षिक परीक्षा की जगह प्रतिभा पर्व के तहत मूल्यांकन करता आ रहा है। इसका उद्देश्य इन स्कूलों में व्यवस्था संचालन की स्थिति व अध्ययनरत बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लेना रहता है ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सकें।  इस वर्ष यह मूल्यांकन 12,13 व 14 दिसम्बर 2019 को किया जाएगा।  प्राथमिक शिक्षा अभियान के लिए प्रतिभा पर्व प्रदेश का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके मूल्यांकन के लिए प्राचार्य, व्याख्याता व अन्य विभाग के अधिकारियो की ड्यूटी लगाई जाती है।   

अब शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य फिर से शिक्षकों के ‘‘प्रशासनिक’’ तबादलों  की तैयारी

अब शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य फिर से शिक्षकों के ''प्रशासनिक'' तबादलों  की तैयारी    एक तरफ स्कूली शिक्षा विभाग परीक्षा परिणामों को लेकर निदानात्मक कक्षाएं, रविवारीय कक्षाएं एवं अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन को लेकर शैक्षणिक अमले पर कसावट कर रहा है वही सत्र के मध्य अब पुनः शिक्षकों के प्रशासनिक तबादले करने की तैयारी कर रहा है। ''ऑनलाइन'' तबादले के झंझावटों से बडी मुश्किल से स्थापित हुए शैक्षणिक सेटअप ने अपनी गति पकड़ा प्रारंभ ही की थी कि शिक्षकों के प्रशासनिक तबादलो का नया दौर शुरू हो गया। यह प्रशासनिक तबादले एज्युकेशन पोर्टल पर जनरेटेड सूची पर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात किए जाएंगें। यह स्थानांतरण 15 नवंबर से 23 नंवबर 2019 तक की अवधि में किए जाएंगेे।  स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार उक्त प्रशासनिक स्थानांतरण मुख्य रूप से अतिशेष शिक्षकों का अन्य शिक्षक विहिन व शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पदांकन,रिक्त पदों की पूर्ति, गंभीर शिकायतों ,प्रतिनियुक्ति के प्रकरणों को लेकर ही किए जाएंगें। प्रशासनिक के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के

साहित्य एवं खेलकूद मे स्कूली  बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर 

चित्र
साहित्य एवं खेलकूद मे स्कूली  बालिकाओं ने दिखाए अपने हुनर  खण्डवा , संजय चौबे । ग्राम मोहनपुर हाईस्कूल मे एजुकेट गर्ल्स एन.जी.ओ.के तत्वावधान मे बालिकाओं की निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, मानसिहगौड शिक्षक ने बताया लडकियों के जीवन मे शिक्षा का महत्व विषय पर 155 विद्यार्थियों ने निबंध लिखा, जिसमे सादिया रजाक खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका की इस उपलब्धि पर एजुकेट गर्ल मंजू जमरे द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  मे उप विजेता व्हालीबाल टीम मोहनपुर, एथलेटिक्स 400मीटर रेस मे बलिराम सुभान व 200मीटर रेस मे निहालसिग विजेता रहे। शाला परिवार द्वारा बालसभा मे जीवन कौशल शिक्षण देते हुए  खिलाड़ियों को सम्मानित किया  गया। इस अवसर पर विलास साखरे, सुदामा राठौर, सुषमा राठौर, सीमा महाजन, संजीता गुप्ता, प्रमिला सिसोदिया, भूमिका सावनेर, मोनिका चौहान, भारती करोले, विद्या प्रजापति शिक्षक अरुण डुडवे प्रधानमंत्री बालकेबिनेट व विद्यार्थी उपस्थित थे।

शाला में दक्षता उन्नयन कार्यों  में लापरवाही बरतने पर जनशिक्षक सहित 6 शिक्षकों को बीआरसी ने दिया कारण बताओ सूचना पत्र 

चित्र
शाला में दक्षता उन्नयन कार्यों  में लापरवाही बरतने पर जनशिक्षक सहित 6 शिक्षकों को बीआरसी ने दिया कारण बताओ सूचना पत्र   बुरहानपुर- जनपद शिक्षा केंद्र बुरहानपुर द्वारा राज्य केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2019- 20 को शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु दक्षता उन्नयन वर्ष घोषित किया गया है साथ ही समस्त अकादमिक गतिविधियों की विशेष एवं सतत्  समीक्षा की जा रही है। शासन के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जन शिक्षक जुबैर सिद्दीकी द्वारा शाला की मानिटरिंग न करते हुए लापरवाही बरती जा रही है बीआरसी राजकुमार मंडलोई ने बताया की शासकीय हिंदी प्राथमिक शाला अख्तर कॉलोनी में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत शाला का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को ना ही गृह कार्य दिया जा रहा है ना उसकी जांच की जा रही है । ना वर्क बुक में शिक्षक द्वारा जांच की जा कर किसी प्रकार की टीप भी अंकित नहीं की जा रही है। जिसके कारण  पालकों के हस्ताक्षर भी नहीं लिए जा रहे हैं । शाला में किसी भी समूह की ट्रैकर शीट नहीं बनाई गई है। जिससे प्रतित हो रहाहै कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम की गतिविधियां शाला में संच

सोशल मीडिया के उपयोग में  सावधानी बरते : टी आई पवार 

चित्र
सोशल मीडिया के उपयोग में  सावधानी बरते : टी आई पवार   खण्डवा , संजय चौबे -शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मूंदी मे साइबर अपराध को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई । मूंदी थाना प्रभारी ....टीआई अंतिम पंवार ने साइबर अपराध पर विदयार्थियो को उपयोगी जानकारी दी  साइबर अपराध के सम्बन्ध मे छात्र छात्राओ की जिज्ञासाओ पर पूछे गये प्रश्नो का उन्‍होने समाधान किया । टीआई श्री पंवार ने विदयार्थियो को नसीहत दी कि फेसबुक वाटसअप टयूटर पर किसी भी अनजान मैसेज को एवं ईमेल को नही खोले अनजान व्यक्ति से इन्टरनेट पर मित्रता नही करे बैंक अकाउन्ट क्रेडिट काड डेबिट कार्ड आन लाईन देने से बचे । इस अवसर पर संस्था  प्राचार्य सुश्री सीमा राठौर ने कहा कि अनजान और प्रलोभन देने वाली साईटस पर सफरिंग नही करे । इस अवसर पर आरक्षक जितेन्द्र मण्डलोई आरक्षक शेखर गुप्ता भी मौजूद थे । विदयार्थियो ने कार्यशाला को उपयोगी बताया संचालन शिक्षक एचएस धाकड ने किया है ।

विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षक अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

चित्र
विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षक अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।   बुरहानपुर  - राज्य शिक्षक अध्यापक संघ व खकनार विकासखंड क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खकनार तहसीलदार सुकराम गोलकर को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने खकनार जनपद परिसर से रैली निकाल कर खकनार तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य शिक्षक अध्यापक संघ के अध्यक्ष किशोर जाधव द्वारा बताया गया कि खकनार  विकासखंड में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की निम्नलिखित मांगों के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। शिक्षकों ने कहा यह हमारी सात मांगे छठवां वेतनमान के निर्धारण पश्चात अंतर की राशि का एरियस प्रथम एवं द्वितीय किस्त सातवें वेतनमान निर्धारण व माह नवंबर 2019 नहीं हुआ है। अध्यापक के संविलियन पश्चात आदेश प्रदाय माह जुलाई 2018 से दिए एरियस का भुगतान नहीं किया गया। वही क्रमोन्नति की प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने बाबत शेष अध्यापकों के संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण करने बाबत वही अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय भुगतान शेष मानदेय का वितरण जेसी मांगे शिक्षकों द्व

दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाषायी विषय में भी प्रोजेक्ट वर्क शामिल होगा

चित्र
दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाषायी विषय में भी प्रोजेक्ट वर्क शामिल होगा भोपाल  माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में भाषायी विषय में भी प्रोजेक्ट वर्क शामिल होगा। विद्यार्थियों को हिंदी में महापुस्र्षों की जीवनी से लेकर व्याकरण पर आधारित तीन प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे। वहीं संस्कृत में श्लोक, दोहे और व्याकरण पर प्रोजेक्ट बनाना होगा। सभी विषयों में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट व नोटबुक तैयार करना होगा। इसमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू भी शामिल हैं। वहीं बारहवीं के कॉमर्स में प्रोजेक्ट वर्क को पिछले साल से जोड़ा गया है। प्रोजेक्ट वर्क सभी विषयों में 15-15 अंक का होगा । वहीं सभी विषयों में 5-5 अंक का नोटबुक बनाकर देना होगा। बारहवीं के कॉमर्स में भी 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा और अगले साल से आर्ट्स के विषयों में भी प्रोजेक्ट वर्क शुरू किया जाएगा। वहीं बारहवीं के विज्ञान में प्रैक्टिकल 25 के बदले 30 अंक का होगा। सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क का टॉपिक मंडल स्कूलों को भेजेगा। साथ ही इसका ब्लू प्रिंट (परीक्षा योजना) को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रोजेक्ट वर्क के अंक

बिम्ट्स में बी.एम.एल.टी. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

चित्र
बिम्ट्स में बी.एम.एल.टी. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बुरहानपुर। मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान जबलपुर द्वारा पैरामेडिकल विभाग के बी.एम.एल.टी. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के बी.एम.एल.टी. के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी राहत मिर्जा बेग ने बताया कि बी.एम.एल.टी. प्रथम वर्ष में खुशबू कुशवाह ने 78.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। नेहा भास्करे ने 73.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय एवं किरण पाटील ने 72.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बी.एम.एल.टी. द्वितीय वर्ष में अमोल कापसे ने 69.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अंकित हल्दे ने 69.70 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं सोनम साहु ने 67.70 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल

इंदौर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी छैगांव हॉस्टल की 6 बालिकाएं 

चित्र
इंदौर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी छैगांव हॉस्टल की 6 बालिकाएं खण्डवा, संजय चौबे । जिला स्तरीय बाल रंग महोत्सव मैं आयोजित सूर्य नमस्कार एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता मैं बालिका छात्रावास  छैगांव माखन की 6 बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है यह बालिकाओं 20 नवंबर को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय बाल रंग महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी  बालिकाओं में कुमारी गरिमा कुमारी मनीषा कुमारी रंजना कुमारी निर्मला कुमारी कल्पना कुमारी भूरी 20 नवंबर को संभाग स्तरीय बाल रंग महोत्सव मैं आयोजित प्रतियोगिता में खंडवा जिले से भाग लेगी बालिका छात्रावास की वार्डन  चरणजीत सिंह सलूजा सहायक वार्डन शर्मिला प्रजापति ने छात्रावास के बच्चों का संभाग स्तर पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है बालिका छात्रावास की वार्डन चरणजीत सिंह सलूजा ने बताया कि छात्रावास में समय-समय पर बालिकाओं के द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है जिसका ही परिणाम है कि आज हमारी बालिका है संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।

बालिका छात्रावास में लायनेस क्लब ने छात्राओं को बांटे स्कूल बैग   

चित्र
बालिका छात्रावास में लायनेस क्लब ने छात्राओं को बांटे स्कूल बैग  बुरहानपुर-  लायनेस क्लब बहादुरपुर द्वारा रीजनल कोऑर्डिनेटर की अधिकृत यात्रा होटल अंबर में संपन्न कराई गई इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा की छात्राओं को 50 स्कूली बैग माध्यमिक शाला में उर्दू नंबर 1 में 6 सैलो कुर्सियां हिंदी प्राथमिक शाला में दो बड़े डस्टबिन लायनेस पूर्व अध्यक्ष किरण रायकवार द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा की बालिकाओं को शूज वितरण किए गए लता रुद्रेश्वर एंडोले द्वारा 50 टूथब्रश एवं छोटे  पानी के  मगै वितरित किए गए इसी कड़ी में  लायनेस क्लब बहादरपुर की अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा लायनेस चेयर पर्सन का सम्मान मोती को माला एवं गिफ्ट देकर किया गया रीजनल कोऑर्डिनेटर लायनेस अनीता पिल्ले जी द्वारा  उक्त सभी गतिविधियां संपन्न कराई गई । अनीता पिल्ले जी द्वारा लायनेस क्लब बहादरपुर की वर्षभर  होने वाली गतिविधियों का अवलोकन कर गतिविधियों की सराहना की गई इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डॉक्टर तारीक जी लायनेस वाईस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  मनोरमा शर्मा जी लायनेस मीना चौहान जी रजनी गट्टानी जी ल

बालसभा में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए ।

चित्र
बालसभा में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए । बुरहानपुर- प्रति सप्ताह शनिवार के दिन शालाओं में बाल सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत भी कराया जाता है। समय-समय पर इन बाल सभाओं में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को बुलवाकर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाती है उसी संबंध में आज बालसभा में संग्रामपुर विद्यालय के प्रांगण में बुरहानपुर के मध्यप्रदेश विकलांग मंच बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री भंडारी, विद्यार्थी कुशल पाठक, सहायक अनिल महाजन उपस्थित थे। जिन्होंने समाज में शारीरिक और मानसिक रूप से निशक्त विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु , ब्रेल लिपि, साइन लिपि से  पढ़ने और लिखने के तरीके बताए और ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए शासन की योजनाएं बताई तथा आवश्यकता होने पर मदद हेतु बात करने का कहा।जीवन को सकारात्मकता के साथ जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण उपस्थित थे । भंडारी ज

नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस मनाया गया

नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस मनाया गया बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 - नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 20 ग्रामों के 40 युवाओं को स्थापना दिवस पर नेहरू जी के जीवन एवं उनके संघर्ष की जानकारियां  प्रदान की गई। साथ ही इस मौके पर तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में किया गया है, जो 14 नवम्बर से 16 नवंबर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग विभाग से अधिकारी आकर यहां पर सूचनाएं एवं जानकारियों को साझा करेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी एवं लालबाग थाने के सब इंस्पेक्टर श्री विक्रम सिंह बामनिया द्वारा स्वामी विवेकानंद जी और पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्री विक्रम सिंह बामनिया के द्वारा युवाओ को ग्रामीण

एसटी/एससी हब योजनान्तर्गत अवेयरनेस प्रोग्राम आज

एसटी/एससी हब योजनान्तर्गत अवेयरनेस प्रोग्राम आज बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 -आज जिले में नेशनल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हब योजनान्तर्गत उक्त वर्ग के उद्यमियों, सेवाप्रदाताओं, स्वरोजगारियों एवं स्टॉर्टअप के लिए एक दिवसीय अवेयरनेस प्रोग्राम शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के संबंध में सहभागिता करने संबंधी अन्य जानकारी श्री अनिल थांगले नोडल अधिकारी नेशनल एसटी/एससी हब दूरभाष क्र-94069-03006 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

पंडित नेहरू की 130 वीं वर्षगाँठ मनाने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संरक्षण समिति गठित मुख्य सचिव होंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष

---------------------------- ---------------- पंडित नेहरू की 130 वीं वर्षगाँठ मनाने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संरक्षण समिति गठित मुख्य सचिव होंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 - राज्य शासन ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं वर्षगाँठ पर 14 नवम्बर, 2019 से 14 नवम्बर, 2020 तक वर्षभर व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति कार्यक्रमों की विभागवार रूपरेखा तैयार कर संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित संरक्षण समिति कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करेगी। कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संरक्षण समिति का गठन किया गया है। संस्कृति मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और जनसम्पर्क मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आयोजन स

बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 -जिले में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने जानकारी देते हुए बताया कि बालको के संरक्षण के लिए चाइल्ड केयर नंबर-1098, किशोर न्याय बोर्ड, फास्टर केयर प्लॉन, बालगृह संस्थाएँ कार्य कर रही है। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पिल्लई को निर्देशित किया कि, ऐसे एनजीओ जो इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है उनकी जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में श्रम विभाग के अधिकारी, चाईल्ड केयर एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

बाल दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

बाल दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 -बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में आज 14 नवंबर को आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल दिवस मनाया गया। साथ ही प्रत्येक परियोजना मुख्यालय पर बाल रंग मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों ने संयुक्त रूप से रेणुका गार्डन में बाल दिवस पर खेल, खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकला इत्यादि गतिविधियाँ आयोजित की गई। बच्चों को चाकलेट भी बांटे गये। उन्होंने बडे़ ही उत्साह के साथ बाल दिवस को मनाया। बाल दिवस शिक्षण संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बाल दिवस अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि बाल मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी में बच्चों के सीखने एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिए सहज वातावरण निर्मित करना तथा प्रतिभावान बच्चों की पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

अभिनव बाल विद्या मंदिर में मनाया बाल दिवस 

चित्र
अभिनव बाल विद्या मंदिर में मनाया बाल दिवस  बुरहानपुर- देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी बाल दिवस के अवसर पर बम्भाडा  स्थित अभिनव बाल विद्या मंदिर में विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।संस्था प्राचार्य महेंद्र महाजन ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए  बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बाल दिवस के इन कार्यक्रमों में शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी

बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी  भोपाल- शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की शिक्षकों की प्रति नकारात्मक सोच का इससे अच्छा उदाहरण हो ही नहीं सकता है। भारत के प्रथम प्रधानमत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस जो कि संपूर्ण भारतवर्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है उस सुअवसर पर बच्चों के लिए  सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक महत्व या शैक्षणिक उपयोग की गतिविधियों का संचालन करवाया जाता तो बेहतर होता है या बच्चों को किसी भी मुद्दे पर शपथ दिलाई जाती है। किंतु विभाग के आला अधिकारियों ने इस सुअवसर पर शिक्षकों को अपमानित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने बाल दिवस पर शिक्षकों को शपथ दिलवाने का फरमान जारी किया है। शिक्षकों को नियत समय पर स्कूल आने, स्कूल के प्रति ईमानदारी रखने , बच्चों के शिक्षण पर अपनी निष्ठा बनाए रखने व शाला के प्रति अपने समर्पण को निरंतर बनाए रखने की शपथ लेने का तुगलकी आदेश जारी किया गया है। अपने ही विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों से इस तरह शपथ दिलवाने का फरमान अधिकारियों की शिक्षकों के प्रति अपनी मानसिकता व सोच को प्रदर्शित क

50 हजार श्रद्धालुओं ने कार्तिक मेले में शिरकत कर पुण्य कमाया 

50 हजार श्रद्धालुओं ने कार्तिक मेले में शिरकत कर पुण्य कमाया   खण्डवा , संजय चौबे । तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्री गजानन सेंवा संस्थान ओंकारेश्वर( शेंगाव) द्वारा हजारों भक्तों की निस्वार्थ और पूरे सेवा भाव से कार्तिक मेले के दौरान पहुचनें वाले पंचक्रोशी यात्रीओं व अन्य तीर्थयात्रियों  की बीते कई वर्षों से सेंवा की जाती है । करीब 5 एकड़ के मैदान में वाटरफ्रुफ टेंट में उचित बिछायत व्यवस्था करके शुद्ध पेयजल, नाश्ता ,चाय, भोजन , पहनने के वस्त्र, विश्राम व्यवस्था, सहित अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार  की व्यवस्था सहित निशुल्क दवाई वितरण की जाती है।  ओंकारेश्वर तीर्थ में 75 कि.मी. का पैदल सफर तय करके पहुचने वाले पंचक्रोशी भक्तों के लिए यहा पहुचने पर स्वर्ग से कम नही होता है।  बडी श्रद्धा व सेंवा भाव से संस्थान के  सदस्यों द्वारा भक्तों की सेंवा की जाती है।  पिछलें 20 वर्षो से लगातार पंचक्रोशी यात्रा मे शामिल हो रहे है आगर निवासी श्याम लाल जी ने बताया कि वह करीब पिछले 15 वर्षों से संस्थान की सेवा का लाभ ले रहे हैं उन्होंने कहा कि संस्थान की सेवा अतुलनीय है ।जिसकी प्रशंसा शब्दों में की जाना असंभव

बिम्ट्स में बी.एम.एल.टी.तृतीय वर्ष एवं बी.पी.टी.चतुर्थ वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

चित्र
बिम्ट्स में बी.एम.एल.टी.तृतीय वर्ष एवं बी.पी.टी.चतुर्थ वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बुरहानपुर। पैरामेडिकल विभाग के बी.एम.एल.टी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान जबलपुर द्वारा घोषित किया गया। इसी प्रकार देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर द्वारा बी.पी.टी. चतुर्थ वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।  संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि बी.एम.एल.टी. तृतीय वर्ष में जितेन्द्र यादव ने 69.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। गणेष पालवी ने 68.25 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं शरद उमाले ने 67.16 प्रतिषत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बी.पी.टी. चतुर्थ वर्ष में आषीष तलरेजा ने 63.37 प्रतिशत अंक के साथ महाविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। आकृति पिरा ने 62.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं निषा अग्रवाल ने 55.75 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी

CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board Secondary Education) शैक्षणिक सत्र 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी की है। इसमें बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को किस विषय की किन परीक्षाओं में कितने अंक लाना जरूरी है। इसके लिए बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अधिकांश विषयों में दो से तीन असेसमेंट के क्षेत्र होते हैं- थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट। इन सभी में सबसे ज्यादा अंक थ्योरी परीक्षा के लिए होते हैं। इसके लिए बोर्ड ने हर विषय में किस परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं, इसका ब्लूप्रिंट भी जारी किया है। 10वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया वहीं बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कुल 33 फीसदी अंकों के साथ-साथ थ्योरी, प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में भी अलग से 33-33 फीसदी अंक अनिवार्य है। दोनों ही कक्षाओं के लिए थ्योरी की परीक्षाएं जहां सीबीएसई खुद आ

बाल दिवस 14 नवम्बर को "कक्षा साथी परियोजना का शुभारंभ करेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी

बाल दिवस 14 नवम्बर को "कक्षा साथी परियोजना का शुभारंभ करेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी   भोपाल -स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 14 नवम्बर को रायसेन जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक-8 में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में 'कक्षा साथी परियोजना'' का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना में रायसेन जिले के 7 तथा भोपाल जिले के 5 शासकीय विद्यालयों को दक्षिण कोरिया की टैग हाइव संस्था के सहयोग से प्रारंभ की जा रही 'कक्षा साथी परियोजना'' में शामिल किया गया है।  मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि स्कूली शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा साथी परियोजना छात्रों के लिए उपयोगी एवं रूचिकर होगी। परियोजना से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सकेगा। इसके लिए मोबाईल एप एवं क्लिकर का उपयोग कर शिक्षक पाठ पढ़ाने के बाद छात्रों का तुरंत मूल्यांकन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एप पर पाठ्यक्रम से संबंधित विषय वस्तु के बहु-विकल्पीय प्रश्नों को शिक्षक छात्रों से पूछेंगे तथा छात्र उनका जवाब क्लिकर के माध्यम से तुरंत देंगे। शिक्षक दिए गए जवाब के माध्यम से यह जान सकेंगे कि

बाल दिवस 14 नवंबर को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर होगा बाल रंग मेला

बाल दिवस 14 नवंबर को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर होगा बाल रंग मेला   भोपाल -बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल रंग मेला आयोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं कि 14 नवंबर को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल दिवस मनाया जाए। साथ ही प्रत्येक परियोजना मुख्यालय पर बाल रंग मेले का आयोजन किया जाए। श्री राजन ने कहा कि जिन परियोजना में बाल शिक्षा केंद्र परियोजना मुख्यालय पर नहीं है, वहाँ पर भी बाल रंग मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख सचिव श्री राजन ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष आयु तक के बच्चों को खेल-खेल में शाला पूर्व शिक्षा दी जाती है। इसी क्रम में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 313 विकासखंडों में बाल शिक्षा केंद्र प्ले स्कूल की शुरुआत की गई है। श्री राजन ने कहा कि शाला पूर्व शिक्षा को रोचक एवं रुचि पूर्ण बनाने तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बाल दिवस अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि बाल मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी में बच्चों के सीखने एवं शाला पू

बच्चों ने साईकिल चलाकर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश 

चित्र
बच्चों ने साईकिल चलाकर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश  खंडवा, संजय चौबे । साई शक्ति संगठन रामनगर के बच्चों द्वारा पयार्वरण संरक्षण के लिए प्रकृति से जुडि़ए साईकिल चलाएं, प्रदूषण रहित पर्यावरण बनाने के प्रति जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे साईकिलों पर संदेश वाहक पोस्टर लगा कर चल रहे थे। रैली का मुख्य उद्देश्य वाहनों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि साईकिल चलाएं पेट्रोल बचाएं और साईकिल चलाएं स्वास्थ्य रहें के नारे के साथ लगभग 30 बच्चे कुणाल रघुवंशी, शिवाय पगारे, अर्पण शर्मा, सुजल मालवीय, शिवोम सोनी, हर्षवर्धन राठौर, शुभ गौर, आदी खेड़े, साई प्रेम, साई दीप, निशित गीते, भाग्यश्री पाटिल, विवेक तिवारी ने प्रति रविवार सुबह 7.15 बजे साइकिल रैली निकलने का संकल्प लिया। मंगलवार निकली रैली में सभी के माता-पिता के साथ सांई मंदिर के भूपेंद्र सिंह गौर, नाथूलाल पवार, सतीश पटेल, गजानन बाघमारे, दिनेश खेड़े द्वारा निर्धारित समय पर बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर उज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को बदलते मौसम और भाग दौड़ की जि़ंदगी में साईकिल चलाने का महत्व संतोष शर्म

स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री

चित्र
स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं स्कूल शिक्षा मंत्री भोपाल  - प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा उनका क्रियान्वयन भी कर रहे हैं। इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी के विशेष प्रयासों से प्रदेश के रायसेन तथा भोपाल जिले के 12 विद्यालयों में पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिण कोरिया की टैग हाइव संस्था के सहयोग से कक्षा साथी परियोजना प्रारंभ की जा रही है। इस कक्षा साथी परियोजना का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी 14 नवम्बर को रायसेन के वार्ड क्रमांक-8 में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में करेंगे। इस परियोजना में रायसेन जिले के सात तथा भोपाल जिले के पांच विद्यालयों को शामिल किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों में कक्षा साथी परियोजना छात्रों के लिए उपयोगी एवं रूचिकर होगी। जिले में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के प्रयासों से ल्यूपिन हूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन मण्डीदीप द्वारा 6 विद्

शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, महिला बाल विकास के फील्ड स्टॉफ की हाजिरी की जांच करें : कलेक्टर 

चित्र
शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, महिला बाल विकास के फील्ड स्टॉफ की हाजिरी की जांच करें : कलेक्टर  खण्डवा , संजय चौबे । - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, उद्यानिकी, महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अपने फील्ड स्टॉफ की उपस्थिति लोक सेवक एप के माध्यम से बारीकी से जांचे तथा जिस कर्मचारी का अपने मुख्यालय पर कार्यालयीन समय में लंबे समय तक अनुपस्थित रहना पाया जाये या देर से उपस्थित होकर जल्दी ड्यूटी से वापस जाना पाया जाये, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा जवाब प्राप्त करने के बाद दोषी पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, विभिन्न एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।