संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुरहानपुर जिले के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

 बुरहानपुर- पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री लखनलाल अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे गये हैं उनके द्वारा इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भरें जाये। उन्होंने समस्त अशासकीय संस्थाएॅ छात्रवृत्ति आवेदन तथा प्रपोजल एवं समस्त शासकीय संस्थाएॅ स्वीकृतियॉ अंतिम तिथि के 10 दिवस के अन्दर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही नियमानुसार एवं पात्रतानुसार की जा सकें।

स्कूलों की पाठ्य पुस्तक वितरण व्यवस्था हुई ऑनलाइन जियो टैग तकनीक आधारित होगा पुस्तकों का ट्रैकिंग ऐप वर्तमान सत्र में लगभग ३ करोड़ ५५ लाख पुस्तकें होगी वितरित

 बुरहानपुर- राज्य शिक्षा केंद्र ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र २०२१-२२ से स्कूली छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए एन आई सी के सहयोग से ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से पाठ्य पुस्तक निगम से प्रिंटिंग के बाद स्कूल स्तर पर बच्चों को वितरण तक पुस्तकों की ट्रैकिंग ऑनलाइन ऐप पर की जा सकेगी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि मध्यप्रदेश  पाठ्य पुस्तकों की जियो फेन्स तकनीक के साथ पूर्णतः पारदर्शी और ऑनलाइन व्यवस्था करने वाला संभवत पहला राज्य है। श्री धनराजू ने बताया कि इस पारदर्शी और पेपर लेस व्यवस्था में विभिन्न स्तरों पर जियो टैगिंग और पैकिंग की व्यवस्था रखी गई है। पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से विकासखण्ड के लिए पुस्तक वितरण चालान बनते ही विकासखण्ड अधिकारी को मोबाइल एप पर परिवहन वाहन के नंबर वाला अलर्ट प्राप्त हो जायेगा। पुस्तकें प्राप्त होने के बाद विकासखण्ड अधिकारी चालान की पावती मोबाइल एप के माध्यम से ही पाठ्य पुस्तक निगम को प्रेषित करेंगे। विकासखण्ड या स्कूल के लिए पुस्तकों की ऑर्डर संख्या के साथ विषयवार प्राप्त पुस्तकों और शेष पुस्तकों की जानकारी