संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यस्तरीय कहानी प्रतियोगिता भोपाल में बुरहानपुर के संजय राठौड़ को पुरस्कृत किया गया ।

चित्र
  बुरहानपुर- जिले से संजय राठौड़ शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनार खुर्द में प्राथमिक शिक्षक पद पर कार्यरत है  जिले स्तर पर कहानी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर  दिनांक 28 को भोपाल कहानी प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व किये।  साथ ही बुरहानपुर जिले से छात्र कहानी  प्रतियोगिता में सोहेल अहमद महफूज  अहमद  कक्षा 7 वी शासकीय मराठी/हिंदी  माध्यमिक शाला सिंधीपुरा बुरहानपुर से भोपाल कहानी प्रतियोगिता में कहानी प्रस्तुत किये।संजय राठौड़ के कहानी का शीर्षक था पर्यावरण का महत्व व हमसब का कर्तव्य।   कहानी की सुरवात  मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और मध्यप्रदेश उपसचिव की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कहानी में 51 जिले  के 51 शिक्षक व 51 छात्र ने कहानी प्रस्तुत किये ।मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शम्मी द्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने पर शिक्षकों और टॉप 10 टेन शिक्षकों को  शील्ड पुरस्कार से पुरस्कृत ओर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,जिसमे टॉप टेन में बुरहानपुर जिले से संजय राठौड़ को पुरस्कृत क

कुपोषण दूर करने के अभिनव प्रयास, मंदिरों में चढ़ाए गए नारियल से सुधरेगा बच्चों का कुपोषण -

    बड़वानी- जिले के अनुभाग सेंधवा में सोमवार से नई शुरुआत की गई है। इसके तहत मंदिरों, देव स्थानों पर चढ़ाए गए नारियलों को एकत्रित कर उनकी गिरी से लड्डू बनाकर आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को वितरित किया जा रहा है। जिससे आंगनवाड़ियों में दर्ज अतिकम वजन के बच्चे भी सामान्य ग्रेड में आ सके।     सेंधवा में देव स्थलों से एकत्रित नारियलों की गिरी से बनाये गये लड्डुओं की पहली खेप को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी सेंधवा सुश्री अंशु जावला को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि देव स्थलों से नारियलों को एकत्रित करने एवं उसकी गिरी निकालकर लड्डु बनाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही कर रही है।

अर्वाचीन इंडिया के 125 विद्यार्थियों ने किया राजधानी भोपाल का शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 125 विद्यार्थियों ने राजधानी भोपाल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 140 सदस्यों (शिक्षकों व छात्रों) के एक दल ने भोपाल के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और सांस्कृतिक विरासत व धराहरों के इतिहास को जाना। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि सच ही कहा है यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जीवन को गतिशील रखने के लिए निरंतर चलते, बढ़ते रहना होगा, क्योंकि रुका हुआ पानी खराब हो जाता है और एक सा जीवन उबाऊ हो जाता है। जब तक हम बच्चों को बाहर की दुनियां नहीं दिखायेंगे, उन्हें व्यावहारिक ज्ञान नहीं दे पाएंगे। अपने प्रदेश, अपने देश को जाने बिना विश्व को नहीं जान पाएंगे। इसलिए अर्वाचीन इंडिया स्कूल का यह प्रयास होता है कि सभी छात्र वर्ष में एक बार शैक्षणिक यात्रा पर जाए व अपने देश की विभिन्नता में एकता वाली संस्कृति को आत्मसात करें। इसी तारतम्य में विगत तीन दिनों से अर्वाचीन इंडिया के विद्यार्थी प्रदेश की राजधानी भोपाल क

पहल एवं सार्थक संस्था द्वारा 1 दिवसीय  प्रशिक्षण दिया गया।"                                

चित्र
भगवानपुरा  -  पहल जन सहयोग विकास संस्थान के शिक्षकों को सार्थक संस्था द्वारा रविवार को अनुपयोगी वस्तुओं द्वारा शिक्षण सामग्री बनाना, स्मार्ट क्लासेस व समूह में पढ़ाने के बारे में सिखाया गया साथ ही सहज योग के बारे में बताया गया व कराया गया। प्रशिक्षण में 30 केंद्रों के शिक्षक सुपर वाईजर एवं संस्था के कार्यक्रम प्रभारी समेत 35 सदस्यों ने भाग लिया, प्रशिक्षण  प्रवीण जी गोखले(पहल संस्था),राजेन्द्र सिंह डंग,बालकृष्ण जी शुक्ला व अजय पाठक द्वारा दिया गया। उक्त जानकारी संस्था के शुभम चौधरी ने दी।                                भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।

स्कूल प्रहरी बुरहानपुर ब्रेकिंग, कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक 30 व 31 दिसंबर 2 दिन का अवकाश घोषित

  सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन का  फैसला कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक 30 व 31 दिसंबर 2 दिन का अवकाश घोषित कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे के बाद किया गया यह आदेश सरकारी व निजी स्कूलों के लिए होगा लागू ।  यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू शिक्षकों को यथा समय पर शाला में उपस्थिथित होना है । जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली ने कि जिला प्रशासन के आदेश की पुष्टि

हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक ( प्रैक्टिकल) परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारम्भ होंगी

  - भोपाल |   माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की वर्ष 2020 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) (कक्षा 12वीं) परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ हो रही हैं ।     हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें जहाँ वे पढ़ते है, उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जायेंगी एवं हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 07 मार्च से 31 मार्च, 2020 के मध्य संचालित की जाएगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष से परस्पर सम्पर्क स्थापित करना होगा ।     हाईस्कूल नियमित एवं स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य तथा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी (दिव्यांग) विद्यार्थियों की परीक्षाएं इस वर्ष

नगर के मध्यम परिवार की बेटी ने लहराया परचम प्रथम प्रयास में बनी सहायक प्राध्यापक। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मिली नियुक्ति।

चित्र
  भगवानपुरा -हाल ही में नगर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी  डॉ.सावित्री पिता स्व. बाबुलालजी भगोरे ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त हुई है । सावित्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर की प्राथमिक से लेकर हाई सेकण्डरी तक की उसके बाद आगे की पढ़ाई खरगोन के पीजी कॉलेज से की । सावित्री ने  पीएससी से चयनित हो कर सहायक प्राध्यापक में चयन होने पर अपना श्रेय माता पिता और स्कूली शिक्षको को दिया है ।  जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया जिनके मार्गदर्शन में  शिक्षा के प्रति कभी किसी तरह की कोई परेशानी का अनुभव नहीं होने दिया । सावित्री भगोरे बताती है कि उनके पिताजी स्वर्गीय बाबूलाल भगोरे जो नगर के अस्पताल ड्रेसर के पद पर होकर  कड़े संघर्ष के साथ अपनी तीनो बेटियों व एक बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाई जो आज तीनो बहने अच्छे पद पर काबिज है  दो बहनें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है । बड़ी बहन गायत्री सगोरे इंदौर में डॉक्टर है छोटी बहन रोशनी भगोरे भगवानपुरा में नर्स के रूप में सेवारत है  तो वहीँ छोटा भाई सुनील भगोरे ए

शिक्षको का शिक्षक संवाद सह प्रशिक्षण सम्पन्न       

चित्र
   भगवानपुरा :- जन शिक्षा केन्द्र भग्यापुर के अंतर्गत 28 प्राथमिक  विद्यालयो के शिक्षकों की जो कक्षा पहली व दूसरी को पढ़ाने वाले शिक्षको का शिक्षक संवाद सह प्रशिक्षण हुआ। जिसमे क्लस्टर शिक्षक वीरेन्द्र दसौंधी व गणेश अमोदे ने हिंदी विषय से सम्बंधित पाठ्यक्रम की गतिविधिय कराई।वर्ण व शब्द सीखने, कविता व कहानी को हवा भाव के साथ पड़ने व शब्दकोष के विकास कि खेल खेल के माध्यम से कराई।वही प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर वीरेन्द्र दसौंधी ने बताया कि पहली व दूसरी के विद्यार्थियों पर अच्छे से ध्यान दिया जाए। इस संबंध में सभी शिक्षक व शिक्षकाओ का प्रशिक्षण जनशिक्षा केंद्र पर शुरू किया गया। जिसमें हिंदी,गणित व अंग्रेजी का प्रशिक्षण चार चरणों मे होगा पहले चरण का प्रशिक्षण शनिवार को सुबह 11 से 5 बजे तक चला  जिसमे भगवानपुरा बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी ने केंद्र का अवलोकन किया। व कहा कि बच्चा पहली व दूसरी की प्रथम नीव है बच्चो के मन गीली मिट्टी की तरह होते है ।उस मिट्टी को तराश कर हीरा बना सकते है।वही इस दौरान हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शेरसिंह बड़ोले,जनशिक्षक हरीश धनगर,महेंद्र पाटीदार,प्रमिला पवार,आनन्द मालव

अभिरुचि एवं अभिक्षमता परीक्षण स्मार्ट फ़ोन पर एम.पी.केरियर एप्प के द्वारा परीक्षा सम्पन्न

चित्र
भगवानपुरा - शा. हाई स्कूल बहादरपुरा में दो दिवसीय अभिरुचि एवम अभिक्षमता परीक्षण स्मार्ट फ़ोन पर एम.पी.केरियर एप्प के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई। शिक्षक सोहन चौहान और सुभाष चौहान ने बताया कि कक्षा दसवीं के 74 छात्र दर्ज संख्या में से 40 बच्चो ने सम्मिलित होकर परीक्षा दी। बाकी के 34 बच्चे शनिवार को इस परीक्षा में भाग लेंगे। इस दौरान स्कूल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया , जिसमे कब्बडी, खो-खो , चम्मच रेस , कुर्सी रेस , दौड़ , आदि कार्यक्रम करवाये गए । व्यायाम शिक्षक अजय मण्डलोई ने बताया कि कब्बडी और खो-खो में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने जीत हासिल की। वही 100 मीटर की दौड़ में कक्षा 9वी की दीपिका ने प्रथम , खुश्बू सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही दौड़ में कक्षा 10 दसवीं की संगीता ने प्रथम और मुस्कान मालवीया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी दौरान प्राचार्य कमलसिंह गोयल , विजय मालवीया, अनिल ससत्या , राजेन्द्र मालवीया और स्टाफ मौजूद थे।

जनपद सीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण।             

            भगवानपुरा -   भगवानपुरा के जनपद पंचायत सीईओ एमएल वर्मा ने शनिवार को  पिपलझोपा और सिरवेल के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया ।उन्होंने विद्यार्थियों से बात कर शिक्षा गुणवत्ता की जांच की जाँच की। शिक्षकों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए।उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों के   खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।                      भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।

बिम्ट्स में ‘‘राष्ट्रीय सम्मेलन’’ का शुभारंभ, ‘मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या की रोकथाम के लिए एक साथ काम करना’’ विषय पर गुजरात से पधारे वक्ताओं ने रखे विचार

चित्र
बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड़ टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रथम दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय के आडोटोरियम मेें ''मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और आत्महत्या के रोकथाम के लिए एक साथ काम करना'' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन की शुरूवात संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, अतिथी एवं वक्ता श्री नरेन्द्रकुमार शर्मा एवं श्रीमती निधी दधिच ने दिपप्रज्वलन एवं सरस्वती तथा प्रो.बृजमोहन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। आजकल के भागदौड़ और रस्साकषी के जीवन में बच्चे, बुढे और जवान महिला और पुरूष मानसिक परेशानियों से जुझ रहे है। इस वर्ष, विष्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 'आत्महत्या की रोकथाम कोे मुख्य विषय बनाने का निर्णय लिया है। यद्यपि आत्मघाती व्यवहार पूरे मनुष्य इतिहास में मौजूद रहा है,

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लुभाया मन, न्यू ज्ञानदीप विद्यालय में फैंसी ड्रेस कॉन्पिटिशन

चित्र
बुरहानपुर/डोईफोडिया- रंग बिरंगी पोशाकों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने न्यू ज्ञानदीप विद्यालय की बगिया में सभी पालको एवं शिक्षकों के मन मोह लिये। अवसर था न्यू ज्ञानदीप विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस के अवसर पर फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन का, इस फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन में विद्यार्थियों ने तरह-तरह के रंग बिरंगी फैंसी ड्रेस पहनकर उत्साह से हिस्सा लिया। कोई सांता क्लाज बना तो कोई कृष्ण, किसी ने पानी का बुंद बनकर जल संरक्षण का संदेश दिया तो कोई फलों का राजा आम बनकर तो किसी ने अनार बनकर खुशियाँ बटोरी। इस अवसर पर शाला के संचालक योगेश चौकसे सहित सभीशिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

बिरोदा में पदस्थ शिक्षक संजय जायसवाल का आकस्मिक निधन

चित्र
  बुरहानपुर- शिक्षा विभाग के शिक्षक संजय जायसवाल अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी सेवाएं दी थी उसके पश्चात उनका स्थानांतरण बरोदा माध्यमिक शाला में हुआ था। आज सुबह 4.30 बजे उनका आकस्मिक देहांत हो गया हैं जिनकी शवयात्रा उनके निवास  बड़े बालाजी महाजना पेठ से निकलेगी। स्कूल प्रहरी समाचार पत्र परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।

डीपीसी ने की 3 शिक्षकों पर कार्रवाई।

चित्र
डीपीसी ने की 3 शिक्षकों पर कार्रवाई। भगवानपुरा   :- डीपीसी श्री ओ पी बनडे ने भगवानपुरा ब्लॉक की पटेल फलया और मिडिल स्कूल झगढ़ी,मिडिल स्कूल गलतार,प्रावि गलतार का निरीक्षण किया।गलतार कि स्कूल में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।डीपीसी  द्वारा बच्चो को शेक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया गया,पढ़ाया गया।पटेल फाल्या मोहनपुरा में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ बच्चो की वर्क बुक शिक्षकों द्वारा जांच नहीं कि गई और ना ही उसमें शिक्षकों के हस्ताक्षर किये गए।प्रधान पाठक सदरसिंह मसाने, सहायक अध्यापक लोकेंद्र दवाने,अध्यपिका परवीन अंसारी की वेतनवृद्धि रोकने के कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।जनशिक्षक भारत वास्कले को शाला नियमित अवलोकन नहीं करने बी आर सी प्रभात परमार्थी को संबंधित के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।मावि झगढ़ी ,प्रावि झ गढ़ी के शिक्षकों से प्रतिभा पर्व की जानकारी ली गई।बी आर सी प्रभात परमार्थी, जनशिक्षक भारत वास्कले,दिनेश सोलंकी उपस्थित थे।

शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार को शिक्षा के क्षेत्र में सूचना संचार तकनीकी उपयोग के लिये मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार 

  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने में शिक्षक श्री पाटीदार सराहनीय योगदान दे रहे हैं शाजापुर |        स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में पदस्थ शिक्षक श्री ओमप्रकाश पाटीदार छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए सराहनीय योगदान दे रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सूचना संचार तकनीकी के उपयोग के लिए शिक्षक श्री पाटीदार को 23 दिसम्बर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 23 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10.00 बजे से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट https://webcast.gov.in/mhrd/ पर किया जायेगा।       मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 से राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार देश भर के उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने विद्यालयी पाठ्यक्रम एवं विषय- शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए नवीन एकीकृत प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विद्यार्थियों में आईसीटी के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न की है, जिससे खोज आधारित सहायक औ

अध्यापक 22 दिसम्बर को भोपाल मे जंगी प्रदर्शन कर धरना देंगे भगवानपुरा सहित   खरगोन  जिले से  भी सैकड़ो अध्यापक शामिल होँगे ।

चित्र
-----------------------0---------------   भगवानपुरा ( प्रदीप महाजन) : -मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संघठन सहित अध्यापक -शिक्षक महासंघ के प्रान्तीय आव्हान पर 22 दिसम्बर रविवार को भोपाल के यादगारे शाहजनी पार्क मे पुरे मध्यप्रदेश के अध्यापक सँवर्ग के कर्मचारी एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन कर धरना देंगे ।  इस प्रदर्शन मे  भगवानपुरा विकासखण्ड सहित  खरगोन जिले से भी सैकड़ो अध्यापक शामिल होँगे । अध्यापक -शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पण्डित , जिला संयोजक व प्रान्तीय सचिव गोपीचंद सहिते , जिला प्रभारी गिरिराज शर्मा ,  प्रभात परमार्थी बी आर सी भगवानपुरा  , महेश दीक्षित बी आर सी झिरन्या , मुरली महाजन महाजन बी आर सी खरगोन , वाणी विलास वानखेड़े बी आर सी भिकनगांव , बृजेश खांडे बी आर सी सेगावा , दशरथ पन्वार बी आर सी बड़वाह वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री हबीबुल्ला खान ,  गणेश अमोदे , पवन राठौर , असलम खान , गोपीचंद सहिते , जुनेद खान , विनोद पण्डित , गिरिराज शर्मा ने बताया की   16 अध्यापक -शिक्षको की बिना शर्त पुन: सेवा मे बहाली ,  चूंकि अध्यापक सँवर्ग के कर्मचारी 2001मे नियमित हो चुके है अत:इन्हे व अन्य सभी अ

पूर्व संकुल प्राचार्य श्री संजय बोरसे जी का शाहपुर संकुल परिवार द्वारा भव्य विदाई समारोह सम्पन्न 

चित्र
मेरे मन से वाणी से संकुल के किसी भी शिक्षकों को चोट लगी हो तो मैं ह्दय से क्षमा माँगता हूँ - संजय बोरसे  बुरहानपुर/शाहपुर- शिक्षा विभाग के शाहपुर संकुल के प्राचार्य श्री संजय बोरसे जी द्वारा  इस शाला में 20 वर्ष की निरंतर सेवा देने के पश्चात उनके गृह जिले में उनका स्थानांतरण होने पर समस्त संकुल परिवार द्वारा उनका भव्य विदाई समारोह का आयोजन  स्थानिय मंगलम मंगल परिसर शाहपुर में आयोजित किया गया है। श्री बोरसे अपने पूर्ण परिवार के साथ इस कार्यक्रम में पधारे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सैय्यद अतिक अली (जिला शिक्षा अधिकारी ) ने की एवं मुख्य अतिथि श्री संतोष सोलंकी (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) थे। विदाई की इस पावन बेला बेला पर शाहपुर संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षा विभाग के श्री रविन्द्र महाजन, श्रीमती सीमा तंवर सहित अन्य शिक्षकगण एवं शाहपुर नगर परिषद के रामभाऊ लांडे, युवराज महाजन,रामभाऊ सोनवणे, विजयकुमार राठौर, प्रवीण टेम्भूर्णे,गजानन इंगले ,दीपक पाटील, स्कूल प्रहरी समाचार पत्र के महेश मावले, अमर पाटील,संजय राऊत,सुरेश पवार, शालीकराम चौधरी,नन्दकिशोर मोरे सहित कई गणमान्य नागरिक एव

बुरहानपुर के बाद जनपद पंचायत खकनार में नियुक्त संविदा शिक्षकों की भी हो सकती है जाँच, मामला फर्जी शिक्षक घोटाला 

चित्र
बुरहानपुर-  संविदा शाला शिक्षको की भर्ती में फर्जी वाडा सामने आने के बाद 67 शिक्षको को बर्खास्त किया जा चुका है, इसी प्रकार 2006-2007 में भी 150 शिक्षको की भर्ती में 250 शिक्षको की नियुक्ति सामने आई है, इस को लेकर जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा शेष बचे शिक्षको के दस्तावेजो की जांच के लिए सभी शिक्षको को मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय बुलाया गया है जहां परियोजना अधिकारी विजय पचोरी द्वारा  शिक्षको के दस्तावेजो की जांच कर सत्यापन के लिए सम्बंधित बोर्ड और युनिर्वसिटी को मूल दस्तावेज भेजे जाऐगे। जांच से एक दिन पूर्व जांच अधिकारी ने नियुक्ति से सम्बंधित सभी रिकार्ड लोक शिक्षा केन्द्र से प्राप्त कर लिए थे जिस से मिलान करेगे। जिले भर के शिक्षको को एक साथ जांच के लिए बुलाने से स्कूलो में अध्ययन कार्य प्रभावित हुआ है, संविदा शिक्षको की भर्ती में फर्जीवाडे का भांडा फोड लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एंव अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया था जिस के बाद 67 शिक्षको की सेवाऐं समाप्त कर उन पर अपराधिक मामले दर्ज करने के साथ ही विभाग के शिक्षा माफियाओं पर भी

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी प्रश्न बैंक एवं अभ्यास पुस्तिका से पढाने के बी आर सी ने दिये निर्देश ।

चित्र
 बुरहानपुर/खकनार-  राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त भोपाल द्वारा विडियो कान्फ्रेन्सिंग मे दिये गये, निर्देशानुसार विकासखण्ड स्रोत समन्वयक प्रदिप खेडकर (बी आर सी)  खकनार  द्वारा आज जनशिक्षा केन्द्र तुकईथड़ की बालक माध्यमिक शाला तुकईथड़, माध्यमिक शाला रायतलाई, प्राथमिक शाला रायतलाई, प्राथमिक शाला खोदरी का निरीक्षण किया। बी आर सी  द्वारा सभी प्रधान पाठकों को राज्य शिक्षा केन्द जारी प्रश्न बैंक एवं अभ्यास पुस्तिका से पढाने के निर्देश दिये। दक्षता की वर्कबुक चेक की। टीचर हेण्डबुक का उपयोग करने के निर्देश दिये। बी आर सी के साथ जनशिक्षक श्नी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा भी उपस्थित थे।

आखिर कब तक शिक्षकों को दस्तावेजों के परिक्षण प्रकिया से गुजरना पडेगा?

चित्र
बुरहानपुर- जबसे शिक्षा विभाग में फर्जी भर्ती शिक्षक घोटाला कांड उजागर हुआ है तब से प्रत्येक शिक्षक को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है वर्ष 2005-06 में हुई शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया से पूरे 10 वर्षों में हुई शिक्षकों की नियुक्तियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वर्ग 3 में नियुक्त शिक्षकों की बार-बार दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात प्रशासन ने वर्ग 1 और 2 के शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन की कार्रवाई के लिए जिला पंचायत में सभी शिक्षकों बुलाया गया है। आखिर इसमें सभी  शिक्षकों का दोष क्या? इनमें से कुछ शिक्षक ऐसे भी है जिन्होंने बड़ी मेहनत से सभी शैक्षणिक योग्यता पूर्ण कर शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त की थी लेकिन कुछेक लोगों के कारण सभी को सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। शिक्षकों की ऐसे में सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है उन्हें पदस्थ शालाओं के गांव वाले शंका की दृष्टि से देख रहे हैं कि कहीं यह शिक्षक तो फर्जी नहीं। शैक्षणिक कार्य हुआ प्रभावित  आज देखने में आया कि कुछ शालाएं ऐसी भी है जहां पर 1 या 2 शिक्षक नियुक्त है आज सत्यापन के लिए दोनों शिक्षकों को उ

स्कूली शिक्षा व्यवस्था में दिखने लगा है बदलाव-एक्सपोजर विजिट, बच्चों की कॉपियों की प्रतिदिन चौकिंग,परीक्षा परिणामों का विश्लेषण,पालक-शिक्षक संवाद, ऑनलाइन ट्रांसफर व्यवस्था, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम,जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम उमंग, स्टीम कॉन्क्लेव,

  एप आधारित पर्यवेक्षण एवं रियल टाइम मूल्यांकन।   बुरहानपुर - स्कूली शिक्षा ही बच्चों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिये जरूरी है कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो, स्कूलों में शिक्षा का उत्तम वातावरण हो और शिक्षक ज्ञान से समृद्ध हो ताकि बच्चे स्कूल आने और पढ़ाई करने के लिये लालायित रहें। राज्य सरकार ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा व्यवस्था कायम करने के लिये पिछले एक साल में कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर उन्हें जमीन पर उतारा है। अब बच्चे स्कूल पहुँचने लगे हैं, शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये समर्पित हुए हैं। बदलाव नजर आने लगा है। एक्सपोजर विजिट स्कूली शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिये ष्लर्न फॉर द बेस्टष् योजना लागू की गई है। योजना में विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यों और शिक्षकों को स्थानीय निजी स्कूलों, दिल्ली के स्कूलों, नोएडा के महामाया स्कूल और दक्षिण कोरिया के कोरिया डेव्हलपमेंट इंस्टीट्यूट का भ्रमण कराया गया। इससे प्राचार्यों और शिक्षकों की सोच और पढ़ाने की शैली में बदलाव आया है। वे बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करने लगे हैं और नियमित स्कूल आने ल

बढती ठंड के कारण बच्चों के स्कूल के समय में हो बदलाव 

चित्र
  बढती ठंड के कारण बच्चों के स्कूल के समय में हो बदलाव बुरहानपुर- ठंड के बढ़ने पर पिछले कई साल से कलेक्टर आदेश जारी कर बच्चों के स्कूल के शुरू करने के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी करते है, इस बार भी ठंडी का आगमन हो चुका है । और दो दिनों से ठन्ड कुछ ज़्यादा ही पड़ रही है, किन्तु अब तक कलेक्टर की तरफ से स्कूल संचालकों को निर्देश जारी नही किया गया है। छोटे बच्चों के स्कूल समय में बदलाव करके सुबह 09 बजे के पहले स्कूल शुरू नही करने के निर्देश पूर्व कलेक्टर जारी करते रहे है । बढ़ती ठंड के कारण सर्दी-जुखाम की बीमारी भी बहुत हो रही है, जो इलाज करवाने के बावजूद छोटे और बड़ों की भी कई दिनों तक ठीक नही हो रही है। विद्यार्थीयों की ओर से पालकों द्वारा चिंता की जा रही है। हो सकता है शीघ्र ही ठंडी की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर भी शाला लगने के समय में परिवर्तन के लिए निर्देश जारी करें।

शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया                      

चित्र
शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया                                                           भगवानपुरा ( प्रदीप महाजन)  :- रविवार को पी एस जी एम एकेडेमी भगवानपुरा जिला-खरगोन  में शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खरगोन,बडवानी,देवास व धार  जिलों संचालित एकेडेमी से समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। संस्था के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के अध्यक्ष श्रीमान मनोज शर्मा व उपाध्यक्ष श्रीमान उपेन्द्र यादव,श्रीमती शिवकान्ती शर्मा सलाहकार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। पी एस जी एम एकेडेमी भगवानपुरा के प्राचार्य श्री उपेन्द्र यादव व सहायक प्राचार्य श्री राधेश्याम शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला शासकीय अध्यापक संघठन का प्रतिनिधि मण्डल, अध्यापको की समस्याओ के स्थायी हल की मांग की।

चित्र
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला शासकीय अध्यापक संघठन का प्रतिनिधि मण्डल, अध्यापको की समस्याओ के स्थायी हल की मांग की।  भगवानपुरा  :-  मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के बैनर तले, आज एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री जी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा l* *1 जिसमें प्रमुख मांग, बिना शर्त, संविलियन से वंचित अध्यापकों को एमपी सातवां वेतनमान और ट्रांसफर की सुविधा दी जाए l* *2 प्रदेश भर में मृत अध्यापक संवर्ग को अनुकम्पा नियुक्ति के  नियमों में शिथिलता कर अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी करवाने की मंहती कृपा का अनुरोध करते हैं* *3  वचन पत्र  के बिंदु क्रमांक 47.14 पुराना शिक्षा विभाग 1994 जस का तस  को पुनः बहाल किया जाए l* *4  NPS को तुरंत बंद करें और OPS पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए, जिससे अध्यापक शिक्षक संवर्ग का बुढ़ापा बिना किसी के एहसान की कट जाए l* *हमें पूर्ण विश्वास है कि आज हम अपने प्रयासों में सफल होंगे* l        *हबीबुल्ला खान* *वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष*        *गोपीचंद सहिते* *प्रदेश सचिव एवं जिला*             *संयोजक*      *जिलाध्यक्ष विनोद पंडित जिला प्रभारी गिरिर

दापोरा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रतिभा पर्व के समापन पर हुए कार्यक्रम 

चित्र
  दापोरा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में प्रतिभा पर्व के समापन पर हुए कार्यक्रम  शाहपुर -निकटतम ग्राम दापोरा की शासकीय प्राथमिक कन्या  विद्यालय एवं माध्यमिक शाला में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का समापन हुआ।12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चले प्रतिभा पर्व का समापन शनीवार को बाल सभा के साथ सम्पन्न हुआ ।समापन  पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान पाठक एन के उगवे,योगिता मोरे उपस्तिथ थे । छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।छात्र छात्राओ ने संगीतमय कुर्सी रेस,दौड,नीम्बू चम्मच रेस में भाग लिया ।विजेता छात्र छात्राओ को पुरुस्कार भी वितरित किये गए ।इस अवसर पर शिक्षक गण सन्तोष पाटील,अभिषेक नीलकंठ,विजय दामोदरे,विजय गावँडे,रेखा साहू,माधुरी पाटील सहीत छात्र छात्राए उपस्तिथ थे ।कार्यक्रम का संचालन विजय गावँडे ने कीया ।आभार अभिषेक नीलकंठ ने व्यक्त किया ।

शासकीय शालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया।  

चित्र
शासकीय शालाओं में प्रतिभा पर्व मनाया।   भगवानपुरा   :- प्रतिभा पर्व पर सभी स्कूलों में दो दिन तक बच्चो की परीक्षा हुई। वही शनिवार आखरी  दिन सुबह से बच्चो को ग्राम  भग्यापुर सहित समीप बाड़ीखुर्द, बागदरी,करही,भगवानपुरा,धुलकोट, काबरी, देजला,देवाडा, कड़वापानी,चांदपुरा ,कदवाली,पीपलझोपा, सिरवेल, की सभी माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलो में प्रार्थना करवाकर नास्ता कराया गया ।उसके बाद चेयर रेस व क्रिकेट,रस्सी कूद का भी आयोजन किया।  उसके बाद बाल सभा का आयोजन हुआ।  उसके बाद भोजन करवाया जिसमे स्कूल के बच्चों ने कहा कि आज खेल कूद में बड़ा मजा आया भोजन भी बहुत स्वादिष्ट मिला।  सभी  प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा पर्व मनाया गया। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।

ईगल, पिकॉक, डव और आउल चाइल्ड साइकोलॉजी के चार पैटर्न है, बच्चों का स्वभाव इन्हीं पर आधारित-डॉ.योगिनी

चित्र
ईगल, पिकॉक, डव और आउल चाइल्ड साइकोलॉजी के चार पैटर्न है, बच्चों का स्वभाव इन्हीं पर आधारित-डॉ.योगिनी अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 'एड्यू स्पोर्टस् एप' का शुभारंभ, अभिभावकों की हुई विषेष कार्यषाला बुरहानपुर। ईगल, पिकॉक, डव और आउल चाइल्ड साइकोलॉजी के चार पैटर्न है, बच्चों का स्वभाव इन्हीं पर आधारित होता है। यह बात शहर के अर्वाचीन इंडिया स्कूल में आयोजित कार्यषाला में औरंगाबाद से आई डॉ.योगिनी ने चाइल्ड सायकोलॉजी विषय पर संबोधित करते हुए अभिभावकों को बच्चों का बर्ताव और स्वभाव समझने के लिए कुछ पैटर्न्स बताए। उन्होंने कहा बच्चों के सायकोलॉजिकल पैटर्न को समझ ही उनका सही डेवलपमेंट किया जा सकता है। ये पैटर्न है, ईगल, पिकॉक, डव और आउल। शनिवार को अर्वाचीन इंडिया स्कूल में 'एड्यू स्पोर्टस् एप' का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों की विषेष कार्यषाला भी आयोजित की गई। कार्यषाला दो सत्र में संपन्न हुई। अभिभावकों ने एड्यू स्पोटर््स एप की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि आयोजित कार्यषाला के प्रथम सत्र में एड्यू स्

प्रतिभा पर्व में शामिल हुए बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर

चित्र
प्रतिभा पर्व में शामिल हुए बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर   बुरहानपुर - बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर आज लालबाग  स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक और प्राथमिक शाला में हो मना रहे  प्रतिभा पर्व में शामिल हुए। विधायक ने स्कूल में परीक्षा व्यवस्था और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा परीक्षा संचालन व्यवस्था देखी। उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से चर्चा भी की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) सैयद अतीक अली, जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक(DPC) अशोक शर्मा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक (BRC) राजकुमार मंडलोई उपस्थित थे।

2 एवं 3 मार्च से चालू होगी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देखिए टाइम टेबल

चित्र
  2 एवं 3 मार्च से चालू होगी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देखिए टाइम टेबल  भोपाल- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आने वाले बोर्ड परीक्षाओ के लिये समय सारणी घोषित कर दी है, जहाॅ अब टाईम टेबल घोषित होने के बाद परीक्षा के लिये तैयारी पूरी की जा रही है। आपको बता दे कि कक्षा 12वी की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होने जा रही है तो वही कक्षा 10वी की परीक्षा 03 मार्च से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का समय सारणी देखने के लिये आप उनके बेवसाईट पर भी लागईन कर सकते है, इस बार की बोर्ड परीक्षा में पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 19 लाख बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे तो इन्ही में 04 लाख बच्चे प्राईवेट के रूप में शामिल होंगें।