संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ सरस्वती जयंती पर बसंत पंचमी पर्व मना।।मद्यपान निषेध दिवस पर विद्यार्थियो ने जिंदगी भर नशे से दूर रहने का संकल्प लिए।

चित्र
   बुरहानपुर- शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनार खुर्द में  मना बसंत पंचमी पर्व  सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर  माँ सरस्वती का ध्यान करते हुए सरस्वती वंदना  का गायन हुआ। इसके पश्यात  बसंत पंचमी पर्व का महत्व  बताया उसके पश्चात संजय राठौड़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर महात्मा गांधी जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधीजी के बारे में बताकर  राष्ट्र के लिए महात्मा गांधी जी के  नशा मुक्त भारत उद्घोष को आज दिन मद्यपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। शाला प्रभारी श्रीमती नीलिमा पाटिल ने पुण्यतिथि के उपलक्ष पर  मद्यपान निषेध संकल्प पत्र पढ़कर विद्यार्थियों को नशे के अनेक  दुष्परिणाम बताकर "सोचो समझो बचो नशे से  जीवन जियो बड़े मजे से "नशा नाश की जड़ है भाई से इससे दूर रहो हर भाई "इन नारो के साथ विद्यार्थियो जिंदगी भर शराब,गुटखा,तम्बाखू,पीढ़ी,सिगरेट  से दूर रहने का संकल्प दिलाया ओर विद्यार्थियो को अपने माता पिता को भी व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा देने की बात कही।

कक्षा 5 वी व 8 वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र राज्य स्तर प्राप्त होंगे, अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जायेगा -जिला शिक्षा अधिकारी

  बुरहानपुर -राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक (कक्षा 5 वीं) व पूर्ण माध्यमिक (कक्षा 8 वीं) वार्षिक परीक्षा आयोजन संबंधी निर्देशिका वर्ष 19-20 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार द्वारा किया गया संशोधन एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन दिनांक 2 मार्च, 2019 के अनुक्रम में जारी की गयी है। परीक्षाओं के आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिला परीक्षा समिति का गठन किया गया है। शासकीय विद्यालयों में दर्ज बच्चों हेतु यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीकली ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के प्रति गंभीरता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न में (बोर्ड परीक्षा नहीं) आयोजित की जायेगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र राज्य स्तर से निर्मित कर जिलों को प्रदाय किये जायेगे। परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण व परीक्षा केन्दाध्यक्ष (शाला प्रधानाध्यापक को छोड़कर) की नियुक्ति व्यवस्था लागू की जायेगी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र निर्धारण (विकासखण्ड बदलकर) व मूल्यांकन केन्द्राध्यक

हाईस्कूल की मान्यता के बगैर निजी स्कूल संचालक विद्यार्थियों को दे रहे है एडमिशन, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।

शिक्षा विभाग के भष्ट्राचार का जल्दी होगा बडा खुलासा बुरहानपुर- जिले में बिना हाई स्कूल मान्यता के पालको को और विद्यालय के विद्यार्थियों को निजी शालाओं द्वारा ठगा जा रहा है तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नियमानुसार किसी भी शाला में विद्यार्थियों को प्रवेश के समय  शालाओं को शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता ले जाना अनिवार्य होती है। परंतु कुछ निजी शाला संचालकों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी की जा रही है तथा भोले भाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जैसे ही कक्षा आठवीं उतीर्ण की  जाती है तो इनके द्वारा हाईस्कूल की मान्यता होने के संबंध में भ्रामक जानकारी पालको को दी जाती है तथा बच्चों को स्कूल से नहीं निकालने का निवेदन किया जाता है। फिर चलता है खेल कालाबाजारी का यही नहीं शाला संचालक किसी अन्य निजी शालाओं  के विद्यार्थियों में अपने विद्यार्थियों का एडमिशन करा देता है, और उनके साथ परीक्षा में बैठा दिया जाता है जब परीक्षा परिणाम आता है तब पता चलता है कि परीक्षा परिणाम पर उस स्कूल का नाम और सील भी नहीं है। तब इसका भंडाफोड़ होता है तब तक

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर  सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली*       

चित्र
                              भगवानपुरा - बिस्टान में महान  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,आजाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर सरस्वती शिशु मंदिर बिस्टान के छात्र-छात्राओं और दीदीयों ने  आज  बिस्टान नगर  के प्रमुख  मार्गों से रैली निकाली  गई।  प्रधानाचार्य सीमा सोनी ने बताया की छात्र ,छात्राओ ओर दीदियों द्वारा गीत एवं भजन गाये गये ।,इस दौरान  संयोजक तिलोक पाटिल  का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।  इस दौरान संयोजक मंडल के सदस्य नारायण राठौड़ ,यंशवत गुप्ता,सुशीला दीदी ,पुजा दीदी,सारिका दीदी,दिपीका पाटिल दीदी ,लक्ष्मी राठौड़ दीदी,पुजा आदि उपस्थित थे ।

अब मध्यप्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को होगा संविधान की उद्देशिका का वाचन

चित्र
- भोपाल       प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में बच्चों को प्रति सप्ताह शनिवार को संविधान की उद्देशिका का वाचन करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी किया गया है। संविधान की उद्देशिका का वाचन हर सप्ताह शनिवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रधानाध्यापक/शिक्षक द्वारा प्रार्थना के बाद तथा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राचार्य बाल-सभा के दौरान बच्चों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराएंगे।

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश

    प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब एकीकृत बाल विकास योजना के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में संबंद्ध नहीं किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार 160 आँगनवाड़ी केन्द्र तथा 1270 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इन केन्द्रों के माध्यम से शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक पोषण आहार देकर सुपोषित करने एवं शाला पूर्व शिक्षा प्रदाय करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ प्रदाय की जाती हैं, जिसकी निरन्तरता एवं अतिकम वजन वाले बच्चों की विशेष देखभाल की जाती है। अभी तक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को गैर आईसीडीएस कार्यों में भी संबद्ध किया जाता रहा है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा अन्य कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है। ऐसा होने से आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाएँ लम्बे समय तक प्रभावि

अब फोफनार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम श्री धनु श्रावण महाजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होगा

चित्र
बुरहानपुर- जिले में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 59 वर्ष पूर्व पूर्वजों ने जो जमीन दान दी थी उन पूर्वजों की स्मृति में उस शाला का नाम उनके नाम से किए जाने हेतु किए जाने हेतु शासन ने पहल की है। बुरहानपुर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर फोफनार ग्राम में सत्र 1961 में  विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए गांव से बुरहानपुर आना बहुत दूर  पडता था।  ऐसे में गांव के गांव के कृषक श्री धनु श्रावण महाजन ने अपनी कृषि भूमि में से 3 एकड़ की भूमि शाला हेतु दान दे दी। लगातार 59 वर्षों से यहां हजारों विद्यालय विद्यार्थी अध्ययन कर बड़े-बड़े पदों पर आसीन है। शासन द्वारा जिला योजना समिति में दानदाताओं के नाम पर स्कूल का नाम रखने हेतु निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके उपरांत शाला का नाम श्री धनु श्रावण महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोफनार  किया गया। अब यह विद्यालय इसी नाम से जाना है और पहचाना जाएगा। श्री धनु महाजन के पोते विजय महाजन ने बताया कि 59 वर्ष पूर्व उक्त विद्यालय की भूमि हमारे दादा द्वारा दान में दी गई थी आज उनके नाम से उक्त स्कूल पहचाना जाएगा यह बड़े गौरव की और हर्ष की बात है। इस प्रयास के लिए

परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में आज बच्चों से बात करेंगे पीएम, तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाएंगे

चित्र
  " alt="" aria-hidden="true" /> नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं. इस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए 9वीं से 12 वीं क्लास के छात्रों को एक निबंध प्रतियोगिता के जरिए चुना गया जिसमें छात्रों ने अलग अलग मुद्दों पर निबंध लिखे. कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज 11 बजे होगा. कार्यक्रम को लेकर हर साल की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं के छात्रों में खासा उत्साह है. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने बाकायदा राज्यों को इसकी जिम्मेदारी दी थी और उसके लिए एक बजट भी तैयार किया गया था. करीब 6 करोड रुपए छात्रों के रहने, आने-जाने के इंतजाम पर मानव संसाधन मंत्रालय खर्च कर रहा है.ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होकर सवाल पूछ सकें और परीक्षा से जुड़े तनाव पर चर्चा कर सकें. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों ने प्रधानमंत्री से पूछने के लिए जो सवाल भेजे हैं उसमें बड़ी तादाद पढ़ाई -लिखाई

समाजकार्य के विद्यार्थीयों ने कुपोषण पर किया अध्ययन।*  

                           भगवानपुरा -  शनिवार को जनपद मुख्यालय के समीप ग्राम  बाड़ी, भग्यापुर, पंचाम्बा, में  MSW समाजकार्य के विद्यार्थी दिनेश सेनानी, बदिया चौहान,बंशीलाल रावत, गंपा किराड़े,दिनेश ब्राह्मणे  आंगनवाड़ी केन्द्र में पहुँच कर कुपोषण के क्या कारण से होता है और कुपोषण के क्या लक्षण होते हैं। इस प्रकार से समाजकार्य के विद्यार्थी ने कुपोषण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कुपोषण पर इंटरशिप की, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा,आशा सुपरवाइज़र,ने समिजकार्य के विद्यार्थीयों को कुपोषण कैसे होता है और इसके क्या लक्षण-कारण होते हैं। एवं कुपोषित बच्चों को कौन सा पोषण आहार दिया जाता है। इसके संबंध में MSW समाजकार्य के विद्यार्थी ने जानकारी प्राप्त की।

सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के 5 विद्यार्थी जेईई मेंस उत्तीर्ण 

चित्र
 बुरहानपुर- शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में अध्ययनरत पाँच छात्र-छात्राओं ने जे.ई. ई. की परीक्षा में क्वालीफाई किया है। इन विद्यार्थियों में विजय साल्वे चंचल कोरवा, रोशनी श्रीराम, अंकित साने और तेजल महाजन है। प्राचार्य पी हुसैन ने बताया की शासन द्वारा चलाई जाए जा रही वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं को एल .एन. कोचिंग के द्वारा निशुल्क कोचिंग भी जिले के छात्र छात्राओं के लिए यह संचालित होते आ रही है। इन छात्र-छात्राओं के क्वालीफाई करने पर संस्था को छात्र छात्राओं को उनके पालकों को विभिन्न गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं  दी गई।

बीईओ ने  किया निरीक्षण*              

 भगवानपुरा-  ग्राम धुलकोट की  शासकीय उमावि व मॉडल स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा के तहत शनिवार को कक्षा 9 वी का विज्ञान व कक्षा 12 वी का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हुआ।बीईओ श्री सुमेरसिंह जाधव ने निरीक्षण कर   व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्राचार्य विनोद सांवलिया ने बताया कि दो पालियों में सुबह और दोपहर में परीक्षा ली जा रही हैं।

विलेज सोशल एनिमेटर की पुनः लिखित परीक्षा 19 जनवरी को

चित्र
  - खरगौन |    सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत जनपद पंचायत कसरावद के लिए विलेज सोशल एनिमेटर के चिन्हांकन के लिए 7 जुलाई 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित गई थी। तत्पश्चात मोबाईल टेस्ट, समुह चर्चा व साक्षात्कार भी किया गया था। जिला स्तर पर लिए गए निर्णयानुसार इस प्रक्रिया को निरस्त करते हुए चिन्हांकन के लिए नवीन प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए पुनः 19 जनवरी को लिखित परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 खरगोन में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी।

90 शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान व 38 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान स्वीकृत

चित्र
    खरगौन |   आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के 90 शिक्षकों को  क्रमोन्नति वेतनमान तथा 38 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि गुरूवार को विभागीय पदोन्नति/ क्रमोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक संवर्ग के सहायक, उच्चश्रेणी व व्यायाम के कुल 90 शिक्षकों को 12, 24 व 30 वर्ष के क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया। वहीं बैठक में विभाग में पदस्थ लेखापाल, सहायक ग्रेड-दो, ग्रेड-तीन एवं चतुर्थ श्रेणी के 38 कर्मचारियों 10, 20 व 30 वर्ष के समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि इससे शिक्षकों को प्रतिमाह 1500 से 2500 रूपए तक तथा कर्मचारियों को 2 हजार से 3 हजार रूपए तक का लाभ होगा।

रोजगार की जानकारी के लिए Jobs in MP पोर्टल,रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करने का माध्यम

चित्र
  -               भोपाल-  प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा vacancy होने पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई (jobsinmp.mpmsme.gov.in) विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वंय का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयॉ स्वंय को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है।      जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। अतः ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक है,वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावें। साथ ही औद्योगिक

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने लाँच किया एमपीएस्पायर पोर्टल,कैरियर विकल्पों के अलावा 6400 कॉलेज और 1050 से ज्यादा प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी भी मिलेगी।

चित्र
    भोपाल  -स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिये एमपीएस्पायर पोर्टल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये ऐसे प्लेटफार्म की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जहाँ विद्यार्थियों को उनकी रूचि और जिज्ञासाओं के मुताबिक कॉलेज और कोर्स की पूरी जानकारी हासिल हो सके। डॉ. चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने यूनीसेफ के सहयोग से यह पोर्टल तैयार किया है। इस पर कैरियर विकल्पों के अलावा 6400 कॉलेज और 1050 से ज्यादा प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही पोर्टल पर 930 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्तियों के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों की सूचना भी मिलेगी। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि हायर सेकण्डरी परीक्षा पास करने के बाद बच्चों के मन में उठने वाले सवालों के जवाब अभी तक किसी एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं थे। एक सर्वे के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण गलत विषय अथवा कॉलेज का चयन कर लेते थे और बाद में उन्हें पछताना पड़ता था। डॉ. चौधरी ने कहा कि अब मध्यप्रदे

बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया*।                

चित्र
 *भगवानपुरा* - बहादरपुरा की  शा.माध्यमिक विद्यालय बहादरपुरा से गुरुवार को कक्षा 6 टी से 8 वी तक के बच्चो को शैक्षणिक   भ्रमण  हेतु नागलवाड़ी शिखर धाम ले जाया गया। जहाँ बच्चो ने भीलट देव मंदिर के दर्शन कर , बगीचे में झूलो का आनंद लिया। शिक्षक भारत डावर  एवं श्रीमती जनादी जमरे ने बताया कि कक्षा 6 टी से 8 वी तक के बच्चों में 28 बालक एवम 30 बालिकाओ को एक दिवसीय शैक्षणिक  भ्रमण  कर नागलवाड़ी शिखर धाम मंदिर एवम वहाँ की सौंदर्यता के बारे में बच्चों को बताया गया। जहाँ बच्चो ने बड़ी उत्साह के साथ आनंद लिया। इस दौरान श्रीमती गायत्री सयते,  श्रीमती सारिका निगोले , दिव्या वर्मा , अलकेश मेहता , मुकेश मालवीया, रितेश राठौड़, अनिल मण्डलोई आदि मौजूद थे।

स्कूलों  में प्री- बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू*।

चित्र
भगवानपुरा*।15 जनवरी बुधवार से हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में प्रीबोर्ड परीक्षाओ का दौर शुरू हो गया है। वही बालक उमावि बिस्टान ओर कन्या उमावि बिस्टान के परीक्षक विजयसिंह गेहलोद राकेश मण्डलोई ने बताया कि सुबह की पाली में हाई स्कूल और दोपहर की पाली में हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं जिसमे 9 वी 10 वी में 300 छात्राए जिसमे से 295 छात्राए उपस्थित रही इसी तरह 11 वी 12 वी 95 में से 80 छात्राए परीक्षा में शामिल हुए।

शतप्रतिशत निकाले परीक्षा परिणाम - सहायक आयुक्त       

चित्र
भगवानपुरा- भगवानपुरा विकासखंड में सहायक आयुक्त महोदय श्री जे एस डामोर जी द्वारा उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में विकासखंड के समस्त हायर सेकेंडरी प्राचार्य, हाई स्कूल प्राचार्य, जनशिक्षक और समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक रखी गई ।  बैठक में सहायक आयुक्त महोदय ने कक्षा बारहवीं, कक्षा दसवीं कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत निकालने की सख्त हिदायत दी ।   जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से कम होगा उन शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिन स्कूलों में विषय शिक्षक नहीं है, वहां पर अन्यत्र स्कूलों से शिक्षकों की व्यवस्था करने एवं अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूल प्राचार्य को 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए 5 साल के अंशाल्ड पेपर एवं मॉडल पेपर देने की बात भी कही। सभी शिक्षकों को रेमेडियल कक्षाएं संचालित कर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं कठिन बिंदुओं को चिन्हित कर उनका समाधान किस प्रकार से करें इस पर चर्चा की गई। सभी प्राचार्यो से अपने-अपने स्कूलों का फीडबैक लेते हुए उनके द्वारा कि

शिक्षकों और जनशिक्षकों पर होगी कार्यवाही ।* 

चित्र
*भगवानपुरा*  - जनपद पंचायत सभागृह में विकासखंड भगवानपुरा के समस्त जन शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी एवं जनपद सीईओ श्री एम एल वर्मा जी द्वारा संकुल वार डी एवं ई ग्रेड के बच्चों की समीक्षा की गई ।  बीआरसी प्रभात परमार्थी ने समस्त डी एवं इ ग्रेड बच्चों को डेढ़ माह में ए बी अथवा सी ग्रेड मे लाने के प्रयास करने की कार्य योजना बनाने के लिए जन शिक्षकों को निर्देश दिए।  प्रत्येक स्कूल में बच्चों की विषय वार समीक्षा करें एवं डी एवं ई ग्रेड के बच्चों को ए बी सी मे लाने हेतु प्रधान पाठक को निर्देशित करें और यथासंभव पाठ्यक्रम में अकादमिक सहयोग करें ।  पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होने के कारण सभी बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत निकलने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें ।  बच्चों की ग्रेड मे सुधार नही होने व वार्षिक परिक्षा का परिणाम संतोषजनक नही होने पर जनशिक्षको व प्रधानपाठको पर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही प्रतिभा पर्व परिणाम, त्रेमासिक परिक्षा परीणाम व एंड लाइन टेस्ट की समीक्षा की गई। बैठक मे समस्त बीएसी व सीएसी उपस्थित थे।

नन्हें वैज्ञानिकों ने बनाये ग्लोबल वार्मिंग , बिजली उत्पादन, जल संरक्षण, सिचाई और रोड़ दुर्घटनाओ को रोकने के प्रोजेक्ट 

चित्र
 बुरहानपुर/ देड़तलाई- गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा एलकेजी से लगाकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छोटे बच्चों ने कार्डबोर्ड क्राफ्ट हाउस, थर्माकोल हाउस, पेन बॉक्स,  एटीएम मशीन जैसे प्रोजेक्ट बनाए बड़ी कक्षा के बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग , बिजली उत्पादन, जल संरक्षण, सिचाई और रोड़ दुर्घटनाओ के प्रोजेक्ट जैसे वाटर साइकिल, सोलर पंप, विंड टरबाइन, सोलर लाइट, एक्सीडेंट इंडिकेटर सिस्टम, वाटर टरबाइन, वाटर हार्वेस्टिंग वाटर फाउंटेन विंटर हीटर  बनाया और पर्यावरण को ओर पृथ्वी पर रह रहे जीवो को इससे क्या लाभ होते हैं यह भी छात्र-छात्राओं ने बताया। स्कूल के प्राचार्य डॉ आर पी वर्मा ने बताया इस मेले के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रचार, विज्ञान के क्षेत्र में करियर की भावी संभावनाओं से अवगत कराना और देश में अनुसंधान और विकास के प्रयासों के साथ लोगों में वैज्ञानिक सोच का विस्तार करना है 2020 में विज्ञान मेले की पहल की अगले वर्षो में विज्ञान मेले के साथ कार्यशाला भी लगाई जाएगी

स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन

- भोपाल | स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। तत्‍संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित अभ्यर्थी 20 जनवरी 2020 तक ऑन लाइन आवेदन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आर्हता प्राप्त कर सकते है।

5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होंगी, प्रथम परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा

   भोपाल-   शिक्षा के प्रति गंभीरता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से प्राथमिक (कक्षा 5वीं) व पूर्ण माध्यमिक (कक्षा 8वीं) की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रश्नपत्र राज्य स्तर से निर्मित कर जिलों को प्रदाय किए जाएगें। परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण व परीक्षा केन्द्राध्यक्ष (शाला प्रधानाध्यापक को छोड़कर) की नियुक्ति व्यवस्था लागू की जाएगी। परीक्षा की उत्तपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन केन्द्र निर्धारण व मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की व्यवस्था लागू की जाएगी।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने बताया कि प्राथमिक (कक्षा 5वीं) व पूर्ण माध्यमिक (कक्षा 8वीं) वार्षिक परीक्षा आयोजन संबंधी निर्देशिका वर्ष 2019-20 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुक्रम में जारी किए गए है। अशासकीय व अनुदान प्राप्त विद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन     निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार प्रश्नपत्र शाला स्तर पर निर्मित करवाकर अपने स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन करेगी। श

स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए  विद्यार्थियो के साथ गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षकों ने किया  सूर्य नमस्कार

चित्र
 बुरहानपुर- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीपप्रज्वलन,स्वामी विवेकानन्द जी के फोटो पर माल्यार्पण कर रेडियो प्रसारण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के मुखारबिंद से भाषण में बोले गए उत्तिष्ठ जाग्रयाँम पुरोहित उठो,जागो ओर लक्ष्य को प्राप्त करो उद्धोष आज भी युवाओ को नई प्रेरणा,ऊर्जा,उमंग,हर्ष ,उल्हास देते है, तत्पश्यात योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार,शासकीय मोडल हाइस्कूल फोपनार,शासकीय माध्यमिक शाला के समस्त विद्यार्थियो ने शिक्षकों ने ओर गांव के गणमान्य अतिथियो द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार के 12 आसन के तीन चरण ओर भ्रामरी प्राणायाम,भ्रस्त्रिका प्राणायाम,अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया अंत मे विद्यार्थियो को सूर्यनमस्कार,प्राणायाम के अनेक लाभ बताकर प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करने का संकल्प दिलाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा कराया गया।आज सूर्यनमस्कार अभ्यास में श्री ओमप्रकाश चोतमल,सुभाष सागरमल से

सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ ।

चित्र
 भगवानपुरा  - भगवानपुरा में शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पर सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूरे देश मे एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई।  साथ नगर की पीएसजीएम एकेडमी, सर्वोदय विद्या मंदिर, ब्रिलियंट  एकेडमी स्कूल में भी आयोजन हुआ।  सूर्य नमस्कार में  छात्र छात्राओ के साथ शिक्षको ने सूर्य नमस्कार किया । शिक्षक महेश कुशवाह ने बताया कि सूर्य नमस्कार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सभी विद्यालयों , शैक्षणिक संस्थाओं पर किया गया । सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला ही अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वास्थ्य होकर तेजस्वी हो जाता है।सूर्य नमस्कार स्त्री , पुरुष, बाल, युवा , तथा बुजुर्गों के लिए  भी उपयोगी है। शिक्षक  सुरेश हिरवे ने सूर्य नमस्कार की सभी बारह योगासन मुद्राएं कराई ।  सूर्य नमस्कार में स्कूली बच्चे के साथ विकास खंड शिक्षा

दरियापुर में आयोजित हुआ शिक्षक शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम 

चित्र
 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) ग्राम पंचायत जैनाबाद में पदस्थ शिक्षक शेख  बाबू ने इस प्रतिनिधि को बताया कि  जन शिक्षा केंद्र दरियापुर में पहली दूसरी और तीसरी कक्षा में गणित एवं अंग्रेजी विषय को ले कर  शैक्षणिक संवाद का शुभारंभ आज 11 जनवरी 2020 को प्रात: 10.30 बजे प्रार्थना एवं प्रेरणा गीत से हुआ। गतिविधि आधारित इस प्रशिक्षण में  मास्टर श्री प्रमोद महाजन एवं धर्मेंद्र महाजन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र दरियापुर के अधीन कार्यरत कक्षा पहेली एवं दूसरी के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी ।

नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित, 7 परीक्षा केंद्रों पर यह अधिकारी होंगे उड़न दस्ते में शामिल

  बुरहानपुर - जिले बुरहानपुर में नवोदय विद्यालय में निर्देशानुसार कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 11 जनवरी, 2020 दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें शासकीय कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पलकेश परमार नायाब तहसीलदार, सेवासदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में जिला परियोजना समन्वयक के साथ मंजु डाबर नायाब तहसीलदार, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल धुलकोट में उपसंचालक कृषि के साथ परवीन अंसारी नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल शाहपुर में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के साथ श्री गोविंदसिंह रावत नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल खकनार में मृदुल मालवीय महिला बाल विकास के साथ सकाराम गोलकर नायाब तहसीलदार, शा.कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के साथ लोकेश चौहान नायाब तहसीलदार तथा  शा.हॉ.से.स्कूल देड़तलाई में सहायक संचालक उद्यानीकि के साथ दिनकर चौध

अतिथि शिक्षकों ने कफन ओढ़कर याद दिलाया सरकार को वादा; 16 दिन से कर रहे हैं आंदोलन

चित्र
  भोपाल. राजधानी के शाहजहांनी पार्क में 16 दिनों से जन सत्याग्रह कर रहे अतिथि शिक्षकों ने कफन ओढ़कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखी हैं।सत्याग्रह पर बैठे अतिथि शिक्षकोंने बताया है कि कमलनाथ ने अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार नहीं करने की बात कही है, लेकिन तीन महीने में नियमित करने का वादा भूल गई सरकार ने हमें कफन ओढ़ने लायक बना दिया है। इसलिए हमने कफन ओढ़कर विरोध जताया है और सुझाव भेजे सत्याग्रही अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि अतिथि शिक्षकों के लगातार धरना प्रदर्शन कर हक लेने की जिद को अब भी कमलनाथ सरकार संज्ञान में नहीं ले रही है। जबकि हमारे हड़ताल पर चले जाने से स्कूलों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। फिर भी सरकार बेफिक्र बनती जा रही है। सार्वजनिक शिक्षा को हल्के में लेते जा रही है। सरकारी स्कूलों ही नहीं बल्कि सरकारी विभागों को भी सार्वजनिक क्षेत्र के हाथों से अलग कर कार्पोरेट घरानों के हाथों सौंपकर निजीकरण करने का काम धीरे-धीरे करते जा रही है। 17वें दिन शरीर से खून निकालकर करेंगे सत्याग्रह अतिथि शिक्षकों ने जन सत्याग्रह के 17वें दिन कफन ओढ़कर सरकार और समिति को अतिथि शिक्षकों क

आज स्कूलों में बच्चों को उनके अधिकारो की दी जायेगी जानकारी

  बुरहानपुर  - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार जिले में बालको की सुरक्षा, संरक्षण अधिकारो के प्रति बच्चों तथा जनसमुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 10 जनवरी, 2020 को स्कलों में बाल अधिकार संबंधित विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया जायेगा जिसमें पाक्सो अधिनियम, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। संस्था में निवासरत बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जायेगा।

खकनार ब्लाक के 800 अध्यापकों को अभी तक नहीं मिला छठे वेतनमान का एरियर्स

चित्र
  बुरहानपुर-  राज्य अध्यापक संघ के संभागीय महासचिव संजय अटकडे के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर मांग की कि जिला बुरहानपुर में शिक्षा विभाग के अध्यापकों को छठे वेतनमान की दो किस्तों का भुगतान हो चुका है किंतु खकनार ब्लाक के 800 से अधिक अध्यापक संवर्ग का छठे वेतनमान की दो किस्तों का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है संघ द्वारा मांग की है कि शीघ्र भुगतान कराया जाए। जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा शीघ्र छठे वेतनमान की दोनों किस्त के भुगतान का आश्वासन दिया।   संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उन्हें यह भी निवेदन किया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग खकनार ब्लाक के 800 अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में पदस्थ समस्त  शिक्षकों को गत 2 माह से सातवें वेतनमान का भुगतान हो रहा है। ग्रीन कार्ड की अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने हेतु भी निवेदन किया गया। ज्ञापन प्रेषित करते समय संगठन के सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित थे।

बालक छात्रावास में स्वेटर का किया गया वितरण

चित्र
बुरहानपुर -बढ़ती ठण्ड को देखते हुए आज आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन धुलकोट में शिष्यवृत्ति की बचत राशि से स्वेटर का वितरण कराया गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री लखन अग्रवाल द्वारा दी गई। इस अवसर पर छात्रावास के समस्त बालक तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर बालकों में अलग ही खुशी देखने को मिली।

अपर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

चित्र
बुरहानपुर - शिविर के प्रारंभ में नाचनखेड़ा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का गहनता के साथ अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने पेयजल को लेकर गंभीरता व्यक्त की तथा संबंधित विभाग को जल के सेंपल लेकर टेस्टिंग के आदेश दिये साथ ही आंगनवाड़ी की पुताई एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी में रजिस्टर एवं बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारा श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

इको अनुभूति कैंप में विद्यार्थियों ने लिया आनंद

चित्र
बुरहानपुर- वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कैंप लगाकर विद्यार्थियों को भ्रमण कराया जा रहा है इसी तारतम्य में बुरहानपुर  जिले के वन विभाग द्वारा असीर वन परिक्षेत्र अन्तर्गत खातला जलान्द्रा  के 125 विद्यार्थियों को अनुभूति कैंप हेतु वन कक्ष क्रमांक 135 मद वृक्षारोपण का भ्रमण करवाया गया । वनपाल वन चौकी प्रभारी शेख जलील ने बताया कि इसके पश्चात विद्यार्थियों को सुकता का डैम पर मास्टर ट्रेनर गफ्फार खान द्वारा जलीय जीव एवं वनों संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिक्रमण के दुष्परिणामों की भी जानकारी दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुलाबचंद बर्डे द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर स्थानीय कर्मचारी सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वनपाल शेख जलील द्वारा किया गया।

अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए 72 हजार स्कूली बच्चे

   भोपाल- प्रदेश में पिछले 15 दिसम्बर से शुरू हुए अनुभूति कार्यक्रम में अब तक 72 हजार से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हो चुके हैं। आगामी 15 जनवरी तक चलने वाले अनुभूति कार्यक्रम के लगभग 600 शिविरों में कक्षा 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण और टाईगर रिजर्व में शिविर लगाकर बच्चों को रोचक ढंग से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण का मानव जीवन में महत्व समझाया जा रहा है। शिविरों में विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, वन मंत्री श्री उमंग सिंघार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे सहित स्थानीय विधायक और जन-प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई। पिछले दिनों पन्ना बाघ पुनर्स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पन्ना टी- 3 वॉक में देश भर से भाग ले रहे करीब 50 विशेषज्ञ, प्रकृति और बाघ प्रेमियों ने भी अनुभूति कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में प्रकृति की महत्ता के बीज बोना है। इसका लाभ आगे चलकर देश-प्रदेश ही नहीं, पूरे वैश्विक पर्यावरण

शाला में कराया जा रहा है सतत प्रातः  सूर्यनमस्कार ,पीटी एवं  योगप्रणायाम का अभ्यास

चित्र
बुरहानपुर-  प्राथमिक शिक्षक योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा शाला में विद्यार्थियो को दो माह से  प्रतिदिन सूर्यनमस्कार,पीटी, योगप्रणायाम का अभ्यास कराया जारहा है।राठौड़ ने कहा शीत ऋतु ठंड के दिनों में योग अभ्यास करना बहुत ही शारीरिक लाभदायक है,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करने से तनाव से मुक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा अनेक अनेक प्रकार की बिमारिओ से दूर रहते है। सूर्यनमस्कार,पीटी,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास शासकीय मराठी प्राथमिक शाला फोपनार खुर्द के छात्र,छात्राये करते है।योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा शासकीय मराठी शाला में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी सूर्यनमस्कार,पीटी,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया विद्यार्थियो को प्रतिदिन सूर्यनमस्कार,पीटी ओर भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करने से विद्यार्थियो का शरीर स्वस्थ,लचीला ओर फुर्तीला होता है शासन द्वारा प्रत्येक स्कूलों में योगाभ्यास प्रतिदिन करने का आदेश देना चाहिए ,जिससे कि विद्यार्थियो की उपस्तिथि स्कूलों में बनी रहेगी।। इस दौरान प्रभारी श्रीमती नीलिमा पाटिल, मनीषा मेहरा,जया सावले उपस्तिथ थे।   दूसरी ओर *शासकीय उच्च

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 जनवरी को, किसी भी समस्या के लिए नवोदय विद्यालय के दूरभाष पर या  विद्यालय से संपर्क करे

चित्र
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 जनवरी को, किसी भी समस्या के लिए नवोदय विद्यालय के दूरभाष पर या  विद्यालय से संपर्क करे बुरहानपुर - ग्राम लोनी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवी में प्रवेष हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाना है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज ने दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं में प्रवेष के लिए प्रवेष पत्र डाउनलोड किये जाना प्रारंभ हो चुके है।   जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने जिले के सभी पालकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों के प्रवेषपत्र वेेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। सभी पालकगण  अपने नजदीक साइबर कैफे अथवा कम्प्युटर सेंटर से डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी के दूरभाष नंबर 76206-07522, 93001-23818 या 83059-93060 पर संपर्क कर सकते है।

जिला प्रशासन के पत्र में एक त्रुटि से शाला संचालकों में उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति, शासकीय शालाओं के शिक्षक भी हुए परेशान 

चित्र
बुरहानपुर-  गिरते हुए तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने शालाओं में 2 दिन का अवकाश बढ़ाया । जिसके अनुसार दिनांक 1 जनवरी से 2 जनवरी 2020 तक कक्षा पहली से आठवीं तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। परन्तु जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में त्रुटिवश अवकाश की तिथि 01/01/2020 से  02/02/2020 तक अंकित हो गया था । अर्थात  पूरे एक माह की छुट्टियाँ घोषित हो गयी थी  जिससे निजी शाला संचालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी एवं शासकीय शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह त्रुटिवश प्रिंट हो गया था तब कही निजी स्कूलों के संचालकों के जान में जान आई ।