संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020 के नोडल अधिकारी नियुक्त, परीक्षा कराने वाले कर्मचारियों का होगा बीमा

बुरहानपुर - राज्य शासन ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा-2020 में परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी नियंत्रण तथा परीक्षाएँ निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अपर संचालक स्कूल शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षाओं के लिये तैनात लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई, 2020 तक का बीमा कराया गया है। ज्ञातव्य है कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा-10वीं) परीक्षा 3 मार्च से तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। इस वर्ष लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राएँ हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाएँ देंगे। हाई स्कूल परीक्षा के लिये 3936 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिये 3659 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हाई स्कूल नियमित/स्वाध्यायी, हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं डीपीएसई एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रों की परीक्षाएँ एक ही पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी दिव्यांग विद्यार्थिय

राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में चार विद्यार्थियों का चयन

चित्र
    बुरहानपुर-  राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2019-20 का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा घोषित किया गया! जिसमे संकुल केंद्र फोपनार अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला संग्रामपुर के कक्षा आठवी में अध्ययनरत शुभम सुनील बावस्कर, कु. कोमल सुनील महाजन, और कु. प्रिया विजय कंडारे का छात्रवृत्ति के लिए  चयन किया गया है । संकुल के ही माध्यमिक शाला रायगाँव के छात्र हिमेश मसाने ने भी पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है ।इस अवसर पर शासकीय हाई. संग्रामपुर में बच्चो को माला पहनाकर शिक्षको द्वारा बधाई दी ।परीक्षा में चयनित विद्यर्थियों को कक्षा 9 से 12 वी तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति प्राप्त होती है। छात्र शुभम, कोमल, और प्रिया ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ  कक्षा आठवी के कक्षा शिक्षक श्री रविकांत सातारकर , श्री संजय राठौर, प्रकाश पंडित और प्रभारी प्राचार्य श्री देवानंद महाजन को दिया छात्र शुभम ने 91 अंक हासिल करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है! इस अवसर पर बच्चो के पालको के साथ फोपनार संकुल के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश प्रजापती,  जनशिक्षक श्री हारुन शे

विद्यासागर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय  फाल्गुन उत्सव का हुआ समापन

चित्र
 शाहपुर। विद्यासागर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय फाल्गुन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आनंदमेला, 12वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह ,वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुवार को वार्षिक उत्सव के साथ किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य नाटक और शिक्षा के संदेश संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही विभिन्न गतिविधियों और खेलकूद में विजय  रहे विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। फाल्गुन उत्सव के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चौहान ने विद्यार्थियों के लिए प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश कोचूरकर ने की। इस दौरान संस्था अध्यक्ष किशन मंसाराम महाजन, विशिष्ट अतिथि रामभाऊ लांडे ,लक्ष्मण महाजन, बीएस चौधरी ,वीरेंद्र तिवारी ,सुरेश आखरे, लक्ष्मण चौधरी ,कैलाश अशेरकर, तुषार टाक ,प्रकाश महाजन, शाला प्रबंधक योगेश महाजन ,प्राचार्य राजेंद्र महाजन सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ और पालक गण व विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश महाजन सर द्वारा किया गया और अंत में आभार प्राचार्य र

छात्र की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने, प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा* *बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे ?

चित्र
*(राजेंद्र के.गुप्ता 98270-70242)* 18 वर्ष के ऋतिक वर्मा निवासी कसरावद जिला खरगोन की शिकायत पर, अनिल शर्मा (57 वर्ष) प्राचार्य उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, कसरावद, वर्तमान में प्रभारी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कसरावद जिला खरगोन को शिकायतकर्ता छात्र के पिता राकेश वर्मा सहायक प्राध्यापक ने मेडिकल लीव लिया था जिसका डेढ़ माह का वेतन जारी करने के एवज मे 5,000 रू. की रिश्वत लेते इंडौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों ट्रैप किया है।वेतन जारी करने के लिए 10000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही थी। आज दिनांक 20 फरवरी 2020 को कसरावद में विजय स्तंभ चौराहा के पास आरोपी को लोकायुक्त टीम द्वारा  रिश्वत की राशि लेते ही गिरफ़्तार कर लिया । लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया की एसपी एस.एस.सराफ के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने कार्यवाही की है। कार्यवाही जारी है...D&Sन्यूज इंदौरे

कड़ी मेहनत और नैतिक ज्ञान से विद्यार्थियो मिलेगा सम्मान- राठौड़,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा परिणाम घोषित 

चित्र
 बुरहानपुर- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिले में आयोजित हुई थी ।बुरहानपुर जिले के इस वर्ष 5000 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,75 स्कूलों में परीक्षा ली गई।तहशील संयोजक संजय राठौड़ ने बताया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का उद्देश्य देश,धर्म,संस्कृति से परिचित कराकर नैतिक ज्ञान को विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात करे ताकि  कड़ी मेहनत और नैतिक ज्ञान से विद्यार्थियो को सम्मान मिले। जिला संयोजक श्री मेघराज महाजन बताया इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए कक्षा पांचवी से बारहवीं तक में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को आज मेडल,प्रमाण पत्र आदि देकर जिन स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा सम्मिलित हुए थे उन स्कूल के प्राचार्य,प्रभारी द्वारा कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।प्रशांत त्रिवेदी जी ने बताया आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार ओर सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल फोपनार 12 वी की छात्रा काजल संजय चौधरी जिले में प्रथम ,ओर 9वी का छात्र रिजवान फारूक को जिले तृतीय स्थान पाया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री

खण्डवा सड़क हादसों में शिक्षिका की मौत तीन की हालत गंभीर

  अंधी रफ्तार से दौड़ रहे डंपर , कंटेनर और ट्रक खण्डवा  । बुधवार का दिन खंडवा में सड़क हादसों का दिन साबित हुआ . जिले में दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना  घटित हुई . पहली घटनाखण्डवा हरसूद रोड़ पर ,  आकाशवाणी कार्यालय के समीप  घटित हुई जिसमे रेत से भरे डम्पर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया । शिक्षिका गायत्री ठाकुर , सेन्ट्रल स्कुल से अपने घर की और लौट रही थी की , तेज रफ्तार चल रहे रेत से भरे डम्पर ने उसे कुचल दिया . जिससे शिक्षिका की , मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाई की . दूसरी घटना इंदौर  इच्छापुर हाईवे पर ग्राम कुमठी के समीप घटित हुई . जहां एक  ट्रक ने , युवक को कुचल दिया . जिसे एक सौ आठ वाहन की मदद से खंडवा जिला चिकित्लासालय लाया गया , बताया जा रहा है की  पैंतीस वर्षीय युवक हीरालाल पिता , काशीनाथ निवासी ग्राम कुमठी,  अपनी बेटी का उपचार करवाकर , पत्नी के साथ गाँव की और वापस लौट रहा था. की हादसे का शिकार हो गया . तीसरी घटना अभी अभी इंदौर इच्छापुर रोड पर बोरगांव और कुमठी के बीच हुई है जिसमें मोटरसाइकिल सवार टाकली कला के

विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न।

चित्र
बुरहानपुर-  शा.नवीन माध्य.शाला मोन्द्रा मे कक्षा 8 वी के विद्यार्थीयों को बिदाई दी गई ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हाईस्कूल पिपलपानी के प्राचार्य  श्री सुनिल केदारे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया ।श्री केदारे सर एवं जनशिक्षक श्री तरूण मण्डलोई सर ने विद्यार्थीयों को परीक्षा संबंधित मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवीन माध्य. शाला मोन्द्रा के प्रधानाध्यापक श्री अम्बाराम गोखले ने विद्यार्थीयों मे पाँच लक्षण होने का संस्कृत श्लोक को सरलता के साथ बच्चों को समझाया  "काक चेष्टा, बको ध्यानं,श्वान निंद्रा तथैव च।अल्पहारी,गृहत्यागी,विद्यार्थी पञ्च लक्षणं।। कार्यक्रम मे विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । अतिथियों एवं विद्यार्थीयों को विशेष भोजन खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।*

चित्र
भगवानपुरा। - विकास खण्ड भगवानपुरा   के समस्त शिक्षको द्वारा आज विकासखण्ड  शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा  गया। जिसमें विगत 20 माह से लंबित सातवा वेतन दिये जाने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष रामलाल पंचोले द्वारा बताया गया कि प्रदेश के कई जिलों में सातवा वेतन दिया जा रहा है।खरगोन जिले के कई ब्लाकों में भी सातवा वेतन दिया जा रहा है लेकिन भगवानपुरा  ब्लाक में कोई पहल तक नही की गई है ।साथ ही 6टे वेतन की अभी तक दूसरी किश्त भी नही दी गईं है। शिक्षक परेशान है  । शिक्षक संघ ने कहा कि अगर माह  फरवरी का वेतन सातवें वेतन के अनुसार जमा नही हुआ तो जिला  लेवल पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन में  सिकदार बर्डे, तेरसिंग आवासे, बाथम मोरे, कमलेश लाड़ने, राजाराम मकासरे, महेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान, शिवप्रकाश रावत, सुशीला डावर,  ललिता रावत, लालसिंह ठाकुर,  राजेश गाडगे, राजेन्द्र बर्वे,आदि उपस्थित थे। *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।*

नये शैक्षणिक सत्र से मध्यप्रदेश में अब शालाओं में खुलेंगे उपभोक्ता क्लब

                भोपाल-  प्रदेश की उच्चतर एवं माध्यमिक शालाओं में अगले शिक्षा सत्र से उपभोक्ता क्लब गठित किये जायेंगे। इनके माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की क्षमता विकसित कर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों का प्रदेश में विस्तार किया जायेगा। यह निर्णय मंत्रालय में सम्पन्न मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि 2009 के प्रावधान अन्तर्गत गठित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया।     प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती नीलम शमी राव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में उपभोक्ता जागरूकता एवं संरक्षण पर स्वयंसेवी संस्थाओं के उन्मुखीकरण के लिये जिलों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति में प्रत्येक विकासखण्ड की दो-दो ग्रामीण उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों को उपभोक्ता जागरूकता का कार्य दिये जाने के संबंध में जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया।     बैठक में उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में जिलों से प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। आयुक्त खाद्य-नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण श्री अविना

परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग देर समय तक ना करें,आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध होगी नियमानुसार कार्यवाही- SP अजयसिंह 

  बुरहानपुर  -जिले में परीक्षा का दौर प्रारंभ हो चुका है। बच्चों में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रति स्पर्धा होती है और उनमें बेहतर परिणाम प्राप्त करने की उमंग होती है जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करते है। उन्हें परीक्षा के समय किसी भी प्रकार का तनाव एवं सोर गुल से मुक्त रहने हेतु बेहतर वातावरण की आवश्यकता होती है।   इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा शहरवासियों से अपेक्षा की है कि वे परीक्षा अवधि में देर रात्रि तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ना करें जिससे कि विद्यार्थियों का मनोबल ना टूटे और आने वाली भावी पीढ़ी का भविष्य संवारने में सहयोग करें। क्योकि यही भावी पीढ़ी आने वाले समय में देश और प्रदेश को समृद्ध बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण वाले यंत्रों का उपयोग ना करें यदि कोई बिना अनुमति के ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

लायनेस क्लब बहादरपुर  की अध्यक्ष लायनेस शहनाज अंसारी द्वारा बालिका छात्रावास के विद्यार्थियों को वाशिंग मशीन भेंट की

चित्र
 बुरहानपुर- लायनेस क्लब बहादरपुर  की अध्यक्ष लायनेस शहनाज अंसारी द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा में बालिकाओं को  कपड़े धोने  हेतु एक वॉशिग मशीन बच्चों की परीक्षा समय को देखते हुए भेंट स्वरूप प्रदान की गई इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष शहनाज अंसारी सह सचिव तंजिला खानम कोषाध्यक्ष लायनेस कामिनी मावली लायनेस रूमाना जैदी सहित छात्रावास की बालिकाएं उपस्थित थी बालिकाओं ने विश्वास दिलाया कि हम परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो कर आपका और आपके  क्लब का नाम रोशन करेंगे क्योंकि आपने   हमारे परीक्षा समय को देखते हुए वाशिंग मशीन प्रदान कर हमारे समय की  कमी को पूरा किया सभी छात्राओं ने  अध्यक्ष का आभार माना

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी  

       भोपाल- माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 दिसम्बर, 2019 थी, जिसे कुछ विद्यार्थियों द्वारा मण्डल को दिये गये आवेदनों के आधार पर बढ़ाया गया है। ये विद्यार्थी निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा आवेदन एवं शुल्क नहीं भर सके थे। आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थी भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाये, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000 रूपये जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा है, किन्तु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क 7500 रूपये जमा कर 10 फरवरी तक परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।

कक्षा 9 वी एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का हुआ वितरण,12 फरवरी से प्रारंभ हो रही है परीक्षाएं 

चित्र
बुरहानपुर- फरवरी माह में होनी वाली  कक्षा 9 वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का आज शासकीय कन्या उच्च .मा.विद्यालय चौक बाजार में वितरित किये गये। प्रश्न पत्र वितरण प्रभारी श्रीमती मनोरमा प्रजापति ने बताया कि बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के 91 केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र सामग्री का वितरण किया गया । पूर्व में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से इनका वितरण किया जाता था इसी वर्ष से चौक बाजार स्थित कन्या शाला को वितरण केन्द्र बनाया गया है । उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारंभ हो रही है और 29 फरवरी को समाप्त हो रही है । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सोलंकी ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11वीं के लिए प्रश्न पत्र का आज वितरण किया गया है। खकनार विकासखंड के शिक्षकों को सुबह प्रश्न पत्र वितरित किए गए तथा दोपहर में बुरहानपुर विकास खण्ड के  शिक्षकों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए।आगामी 12 फरवरी से परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी जिसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा परीक्षा संबंधी निर्देश भी दे दिए गए हैं।   कक्षा 9वीं  एवं

हॉयर सेकेण्डरी व हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बुरहानपुर  - माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा हॉयर सेकेण्डरी/हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2020 प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम अनुसार क्रमशः 2 एवं 3 मार्च, 2020 में दिनांक 11/04/2020 (प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा दृष्टिहीन मूक बधीर (दिव्यांग) छात्रों हेतु दोपहर 1 बजे से 4.00 बजे तक) के मध्य जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने उक्त परीक्षाओं को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि नोडल अधिकारी के नियंत्रण में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य की जिम्मेदारी रहेगी कि वे शासन निर्देशों/नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं को सफल कराने की कार्यवाही करेगे।

सैनिक स्कूल में छात्रों का चयन।           

चित्र
भगवानपुरा-  नगर की ब्रिलियंट एकेडमी के छात्र यशराज पिता जगदीश चौहान एवं विश्वराज पिता राधेश्याम निवासी बाड़ी का सैनिक स्कूल रीवा में चयन हुआ है । इससे पूर्व में यशराज ब्रिलियंट एकेडमी में अध्यनयरत होते हुए एकलव्य विद्यालय खरगोन सन 2018 में  चयन हुआ था । दोनों छात्रों के सैनिक स्कूल में चयन को लेकर संस्था के प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा ,पंकज शर्मा, दिलीप मोरे ,अजय कुमार ,जितेंद राजपूत ,प्रितिबाला ,रानू वर्मा  सहित स्टाफ ने दोनों छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए "आह्वान" संस्था द्वारा परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए निःशुल्क क्लासेस

चित्र
बुरहानपुर- आने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का डर निकालने एवं कठिन विषयों जैसे गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी के विषयों को आसानी से समझाने के लिए आह्वान संस्था द्वारा गरीब विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पूर्व तैयारियों के लिए निशुल्क क्लासेस का आयोजन 5 फरवरी से किया जा रहा है । यहां पर विषयों में पारंगत शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क अध्यापन कराया जाएगा। संस्थान द्वारा निवेदन किया गया है कि जो पालक अपने बच्चों को महंगी कोचिंग क्लासेस में भेजने में असमर्थ हो कृपया उन बच्चों को यह अध्ययन के लिए अवश्य भेजें क्लासेस का पता है रॉयल पब्लिक स्कूल रास्तीपूरा  प्रतिदिन शाम  5 बजे से 7 बजे तक  सम्पर्क करें-+917828025141

शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की तिथि अब 4 फरवरी

चित्र
      भोपाल- निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए समस्त जिलों में बीएड व डीएड योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजन किया जा रहा है। पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब पात्र अभ्यर्थी 4 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।

प्रायवेट स्कूलों की ऑनलाईन मान्यता प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से

चित्र
    भोपाल- सत्र 2020-21 से ऑनलाईन मान्यता प्रक्रिया को मोबाइल एप के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था की गई है ताकि किसी अन्य की मदद के बगैर स्वयं अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए आवेदन किये जा सकेगे।      इसी प्रकार राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रायवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी  निर्धारित की है। खण्ड स्त्रोत समन्वयक (विकासखण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) को ऑनलाईन निरीक्षण करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्रों पर कार्यवाही किये जाने की अंतिम तिथि 20 मार्च  निर्धारित की गई है।