संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रवेश परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन कि अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ी परीक्षा की तिथि-11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार

चित्र
 बुरहानपुर-सत्र 2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कि कक्षा 9 वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन कि अंतिम तिथि प्रशासनिक कारणों से दिनांक 25 अक्टूबर, 2022 तक बड़ा दी गयी है। परीक्षा की तिथि 11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार निर्धारित है। यह जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने दी।             अभ्यर्थीगण आवेदन के लिए लिंक-www.navodaya.gov.in/ www.navodaya.gov.in/nvs/nvs- school/Burhanpur/en/home/www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष क्र-07325-299362 पर संपर्क कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

 बुरहानपुर-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में यह 16 अक्टूवर थी। आयुक्त लोक शिक्षण  श्री अभय वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल <https:@@trc-mponline-gov-in>  पर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। साथ ही 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था, किन्तु मेरिट कम होने से नियुक्ति नहीं हुई है, उन सभी अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंँचे कलेक्टर, बच्चों के माता-पिता को किया प्रेरित फिजियोथैरेपी-बच्चें कर रहे है चलने का प्रयास, लौट रही है चेहरों पर मुस्कान आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 मोहम्मदपुरा मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित जिले का हर बच्चा सुपोषित रहें, समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में विकसित करना हमारा संकल्प-कलेक्टर श्री सिंह

चित्र
 बुरहानपुर-पालकगण अपने सेम बच्चों को अवश्य पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करायें, ताकि आपका बच्चा स्वस्थ रहें, आगे बढे़़ एवं उसके उज्जवल भविष्य के साथ-साथ उसके बेहतर स्वास्थ्य में भी वृद्धि हो सकें। ये शब्द प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बच्चों के माता-पिता से कहें। कलेक्टर श्री सिंह आज ग्रामीण क्षेत्र बोरीबुजुर्ग एवं दवाटिया में सेम बच्चों के माता-पिता को समझाईश देने के उद्देश्य से पहुँचे थे। इस दौरान पालकगणों द्वारा सहमति दी गई।   उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ ग्रामीणों से चर्चा की एवं प्रोजेक्ट मुस्कान अभियान अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों एवं बच्चों के स्वास्थ्य में आ रहे बदलाव के बारे में अनुभव साझा किये। साफ-सफाई, पौष्टिक आहार, बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी भेजने की समझाईश पालकों को दी। इसी कड़ी में बोरगांवखुर्द में निर्मित नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र का भी लोकार्पण किया।  कलेक्टर के मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिला नित्य नये आयाम कायम कर रहा है  कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यो के परिणामस्वरूप बुरहानपुर जिला देश-प्रदेश में मॉडल के