संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की कक्षाओ का किया अवलोकन

चित्र
खिरकिया। जनशिक्षा केंद्र मान्दला अंतर्गत ग्राम भिरंगी टोला में जनशिक्षक हिमांशु पठारिया एवं सुशील साकल्ले ने हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत घर पर चलने वाली कक्षाओं का अवलोकन किया। बच्चो के द्वारा वर्क बुक पर अभ्यास कार्य किया गया। हिंदी,अंग्रेजी का एक एक पृष्ठ नियमित लिखा गया है। धन,ऋण, गुणा भाग के सवाल भी पांच पांच किये जा रहे है। पर्व छात्र शिवा द्वारा प्रतिदिन रेडियो बच्चों को सुनाया जा रहा है। बच्चों के द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर भजे गये वीडियो एवं रेडियो में बताई गई बातों को कॉपी में लिखने

न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोडिया का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, गणित विषय में विद्यार्थियों लाए 100% अंक

चित्र
बुरहानपुर- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने भी अपने विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है न्यू ज्ञानदीप हाई सेकेंडरी विद्यालय की कुमारी श्रेया कैलाश महाजन ने 95% (गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किये ) कुमारी खुशी अशोक महाजन ने 94% रविंद्र श्रीराम महाजन ने 93% (गणित में 100 में से 100 अंक अर्जित) किए यथार्थ गोपाल पाटील 92% गणित विषय में हंड्रेड परसेंट अंक अर्जित किए। कु साक्षी जयंत काले ने 91% अंक अर्जित किए एवं 40% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस भव्य सफलता पर संस्था प्रमुख श्री योगेश चौकसे, श्रीमती सपना योगेश चौकसे ,प्रफुल्ल खरात श्री गणेश रघुवंशी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा का कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 98.03% रहा ,

चित्र
बुरहानपुर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा में कुल दर्ज 51 छात्र में से 50 छात्र उत्तीर्ण हुए। 35 छात्र प्रथम श्रेणी 15 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 01 छात्रअनुत्तीर्ण हुआ । किसी भी छात्र को पूरक प्राप्त नही हुई। 1* कुमारी रोहिणी मुकेश सोनवाने 86.25% 2* कुमारी वैष्णवी चूड़ामन महाजन 85.25% 3* सुधीर उमेश चौधरी 84% 4* कुमारी दिव्या अनिल महाजन 83.25 % 4* कुमारी मयूरी विनोद निंबालकर 83.25% संस्था के उत्कृष्ट परिणाम को लेकर ग्राम के सरपंच श्रीमती आशा लिहनकर,जनपद सदस्य श्री प्रकाश हरीभाऊ लश्करे, श्री उमाकांत चौधरी,श्री रूपेश लीहनकर, श्री रामदास पाटील ,सुनील सोनवाने, श्री धर्मराज महाजन, श्री भूषण पाठक , वरिष्ठ शिक्षक श्री जय प्रकाश चौधरी ने प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं छात्रों का अभिनंदन किया । यह जानकारी संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कोटवे ने दी। संस्था के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कोटवे ने समस्त शिक्षकों को एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी।

अभिनव बाल विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम - शाला मे प्रथम स्थान पर कु शीतल चन्द्रकांत चौधरी 91.7% द्वितीय स्थान पर भुषण अशोक 90.5% अंक के साथ आए

चित्र
  बुरहानपुर- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम मे अभिनव बाल विद्या मंदिर बम्भाडा जिला बुरहानपुर के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। परिक्षा में सम्मिलित कुल विद्यार्थीयों में से 65.5% विद्यार्थीयों ने 70%से अधिक अंक प्राप्त किये । 77%विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए ।शाला मे प्रथम स्थान पर कु शीतल चन्द्रकांत चौधरी 91.7% द्वितीय स्थान पर भुषण अशोक 90.5% अंक के साथ आए।उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शाला प्राचार्य श्री महेंद्र महाजन,सचिव श्रीमती रोहिणी महाजन अकेडेमीक एन्चार्ज प्रदीप आगे,सुभाष महाजन सुनीता महाजन एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई।.