संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राचार्य को रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया* *(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)* *बच्चे क्या सिखेंगे ?* अपने ही शिक्षक का वेतन निकालने के एवज में 05 हजार की रिश्वत लेना प्राचार्य रामचंद्र खरते को भारी पड़ गया ।

चित्र
बडवानी- ग्राम कन्नड़ गांव के अतिथि शिक्षक संदीप जाधव की तनख़्वाह निकालने के एवज में शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी के प्राचार्य रामचंद्र खरते ने जैसे ही 05 हजार की रिश्वत ली लोकायुक्त पुलिस की टीम ने काली कमाई के नोटों पर लगे पिंक कलर से रंगे हुए हाथों वाले प्राचार्य को गिरफ़्तार कर लिया । इंदौर लोकायुक्त एसपी एस.एस.साराफ के निर्देश पर लोकायुक्त डीएसपी शिवसिंह यादव और प्रवीण बघेल की निगरानी में लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की । आरोपी प्राचार्य खरते के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज करके लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की जो अभी जारी है ...

बुरहानपुर के प्राइवेट शिक्षक संगठन HUM कौटिल्य ने किया शहीदो को नमन

चित्र
बुरहानपुर- संस्था के अध्यक्ष श्री अजय सिंह मौर्य सर ने बताया कि HUM कौटिल्य शिक्षक संगठन ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर चीन के सामान का बहिष्कार की शपथ ली। सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसीग का पालन करते हुए चीन के खिलाफ अपना विरोध जताया। इसमें संस्था के अनिल मिश्रा, अजय महाजन, अभिषेक जैन,विजय सिंह मौर्य, संजय महाजन, हिमांशु तिवारी , मनीष जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के 2 छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वी के लिए चयनित, प्राचार्य सहित शिक्षकों ने दी बधाइयाँ

चित्र
बुरहानपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2020 में न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोड़िया के दो छात्र सुखलाल रेवासिंह बड़ोले एवं विनोद ओमकारसिंह डावर छात्रों का चयन कक्षा 6वी के लिए नवोदय विद्यालय में हुआ है। न्यू ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य योगेश प्रकाश चौकसे ने बच्चों के साथ उनके अभिभावको को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय यहां के ज्ञानदीप स्कूल की कोचिंग व्यवस्था एवं शिक्षक को दिया। सफल छात्रों को समस्त स्टाफ के सदस्यों ने बधाई दी।

प्री-प्रायमरी और प्रायमरी ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक, माध्यमिक कक्षाएँ 2 सत्रों में 30 से 45 मिनट की होंगी

भोपाल । राज्य शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की समय अवधि निर्धारित करते हुए प्री-प्रायमरी और प्राथमिक कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा 6 से 8 तक ही ऑनलाइन कक्षाएँ प्रतिदिन 2 सत्र में अधिकतम 30 से 45 मिनट प्रति सत्र ही आयोजित की जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई परिवार/छात्र-छात्राओं के पास डिजिटल डिवाइस अथवा डेटा रिचार्ज की समस्या भी परिलक्षित हो रही है। कतिपय स्रोतों द्वारा यह भी संज्ञान में लाया गया है कि कुछ निजी शालाओं द्वारा अनियंत्रित एवं लंबी अवधि की ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। दूरस्थ शिक्षा, विशेषकर मोबाइल/लैपटॉप/कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं से कम आयु वर्ग के बच्चों में संभावित दुष्प्रभाव तथा उनके अभिभावकों के लिये उत्पन्न हो रही कठिनाइयों के दृष्टिगत नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी की समग्र गुणवत्ता के उद्देश्य से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की अवधि निर्धारित की गई है। ऑनलाइन कक्षाओं की रिकार्डिंग भी विद्यार्थियों के

बुरहानपुर जिले के 39 परिक्षा केन्द्रों पर प्रातः की शिफ्ट में सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंस के साथ हायर सेकेंडरी की परिक्षा हुई संपन्न

चित्र
बुरहानपुर - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी की शेष बची परीक्षाएं बुरहानपुर जिले मे 39 परिक्षा केन्द्रों पर आरंभ हो गई है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी विगत 3 माह से लॉक डाउन होने के कारण हायर सेकेंडरी के कुछ पेपर बाकी रह गए थे। अभी अनलॉक 1 में उन बाकी प्रश्न-पत्र के लिए परिक्षा आज से प्रारंभ हो गयी है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री उमाकांत भिरूड ने बताया कि बुरहानपुर जिले में 39 परिक्षा केन्द्रों पर आज रसायन विज्ञान और भूगोल का प्रश्न-पत्र लिया गया है। आज आज 9 जून की प्रातः शिफ्ट की परीक्षा में कुल दर्ज 2466 परीक्षार्थियो में से 2388 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 71 अनुपस्थित थे बाकी 7 परीक्षार्थी अन्य जिलों में स्थानांतरित थे।   सुरक्षा नियमों का सख्ती से हुआ पालन   बुरहानपुर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को मास्क से ढंककर रखा था। तथा फिजिकल डिस्टेंस नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को दूर बैठाया गया था । सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग शिक्षकों द

बुरहानपुर जिले में शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिरपुरा परीक्षा की तैयारी को लेकर किया गया सैनिटाइजर

चित्र
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउनलोड कर्फ्यू के कारण कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के दो विषय के पेपर रह गए थे 9 जून 2020 मंगलवार से परीक्षा कराने का फैसला मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल ने किया है जिसकी तैयारियों को लेकर हरिरपुरा स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह के आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली निर्देश के अनुसार संकुल प्राचार्य रजिया खान सैयद मसूद अली जन शिक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि देश के बदले हुए मिज़ाज़ के मुताबिक कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा में बैठने के व्यवस्थाओं को लेकर पूरे परिसर को सैनिटाइजर किया गया परीक्षार्थियों को सूचना दी जा चुकी है कि परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना आवश्यक है परीक्षार्थी अपने साथ नया ई प्रवेश पत्र और पुराना प्रवेश पत्र साथ में रखें।

मध्यप्रदेश में शिक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत पूर्व में अपलोड किये दस्तावजों में हुई त्रुटि में सुधार करने अथवा सत्यापन के लिये 5 जून से शिक्षक पद के अभ्यर्थी अपलोडेड दस्तावेजों में कर सकेंगे सुधार

  भोपाल -स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत प्रावधिक चयन सूची एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के लिये दस्तावेज अपलोड करने अथवा पूर्व में अपलोड किये दस्तावजों में हुई त्रुटि में सुधार करने अथवा सत्यापन के लिये पूर्व में चयनित जिले में परिवर्तन की सुविधा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर क्रमश: 5 से 12 जून तक तथा 10 से 24 जून तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार उक्त तिथियों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।