संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया शिक्षक सम्मान समारोह

चित्र
खिरकिया। शिक्षक हर वर्ष बच्चो की एक नई पीढ़ी को जन्म देते है। खास तौर पर प्राथमिक शाला के शिक्षक भविष्य की नींव रखने का कार्य करते है। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में एसडीएम (राजस्व) रीता डहेरिया द्वारा व्यक्त किये गये। श्रीमती डहेरिया ने कहा शिक्षक बच्चों में एक नवीन प्रतिभा को गढ़ता है। मेरी आप से यह गुजारिश है एक छोटी सी चिगांरी हमें प्रेरणा की ओर ले जाती है। वही कार्य शिक्षक गण बच्चों के प्रति करें। उन्होंने कहा की अपना आकंलन हमें स्वयं ही करना चाहिए। शिक्षकों के बीच उन्होंने अपने गुरूओं को याद कर उन्हें नमन् किया। उन्होनेे बच्चों की स्कील डेवलपमेंट पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के उद्धेष्य पर बीआरसी जी.आर.चैरसिया के द्वारा बताया कि कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में शिक्षकों द्वारा कोविंड-19 की गाईड लाइन का पालन कर बच्चों की पढाई में निरंतरता बनाये रखी। निर्धारित लक्ष्य से अधिक कार्य कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल हुऐ। कार्यक्रम को बीईओ अजपसिंह राजपूत, पर्यवेक्षक प्रौढ शिक्षा उमाकांत वर्मा आदि मौजूद रहे।