अब फोफनार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम श्री धनु श्रावण महाजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होगा


बुरहानपुर- जिले में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 59 वर्ष पूर्व पूर्वजों ने जो जमीन दान दी थी उन पूर्वजों की स्मृति में उस शाला का नाम उनके नाम से किए जाने हेतु किए जाने हेतु शासन ने पहल की है। बुरहानपुर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर फोफनार ग्राम में सत्र 1961 में  विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए गांव से बुरहानपुर आना बहुत दूर  पडता था।  ऐसे में गांव के गांव के कृषक श्री धनु श्रावण महाजन ने अपनी कृषि भूमि में से 3 एकड़ की भूमि शाला हेतु दान दे दी। लगातार 59 वर्षों से यहां हजारों विद्यालय विद्यार्थी अध्ययन कर बड़े-बड़े पदों पर आसीन है।



शासन द्वारा जिला योजना समिति में दानदाताओं के नाम पर स्कूल का नाम रखने हेतु निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसके उपरांत शाला का नाम श्री धनु श्रावण महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोफनार  किया गया। अब यह विद्यालय इसी नाम से जाना है और पहचाना जाएगा। श्री धनु महाजन के पोते विजय महाजन ने बताया कि 59 वर्ष पूर्व उक्त विद्यालय की भूमि हमारे दादा द्वारा दान में दी गई थी आज उनके नाम से उक्त स्कूल पहचाना जाएगा यह बड़े गौरव की और हर्ष की बात है। इस प्रयास के लिए  विजय महाजन ने मुख्यमंत्री कमलनाथजी, प्रभारी मंत्री तुलससीराम सिलावटजी,. शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरीजी, बुरहानपुर के  विधायक ठा सुरेन्द्रसिह ,कलेक्टर राजेश कौल, जिला शिक्षा अधिकारी अतिक अली का आभार प्रकट किया है ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी में स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

पारिवारिक विवाद के चलते युवक और उसकी माँ को लकडी मारकर किया घायल