शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी में स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

 शाहपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी ने अपनी सुपुत्री कु. अश्मिरा अखिलेश मिश्रा के साथ सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी , शाहपुर का स्वेच्छा विजिट किया |


कु. अश्मिरा मिश्रा ने बहुत कम आयु में शूटिंग जैसे खेल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की है | जिसमे राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता होने के साथ ही वे  4 राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता खेल चुकी है एवं जर्मनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है |

इतनी कम उम्र में कु. अश्मिरा मिश्रा द्वारा अर्जित यह सभी उपलब्धियाँ हमारे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी | कु. अश्मिरा मिश्रा की इन उपलब्धियों की के लिए प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर ने संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष समाजसेवी व शिक्षाविद श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान व विद्यालय परिवार की ओर से कु. अश्मिरा मिश्रा  एवं उनके पिता थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत – सत्कार  किया  | साथ ही विद्यालय के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए , विद्यालय भ्रमण करवाया | जहाँ आपने सर्वप्रथम विद्यालय प्रागंण में ही संचालित स्वतंत्रता सेनानी स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब के विषय में जानकारी लेते हुए , शूटिंग क्लब में शूटिंग कर हाथ आजमाए |  शूटिंग क्लब के साथ ही स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही सभी सुविधाओ के विषय में प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर से विस्तारपूर्वक चर्चा की| विद्यालय प्रशासन एवं संस्था के संस्थापक - अध्यक्ष महोदय श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में उन्हें दी जा रही सुविधाओ एवं  शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे विभिन्न नवाचारो के विषय में जानकर वे काफी प्रभावित हुए तथा आदरणीय अध्यक्ष  के कार्यो एवं प्रयासों की सराहना करते हुए प्रसंशा की गई |

साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए श्री महेश सिंह चौहान जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के विषय में प्राचार्य महोदय जी से जानकर  , कहा गया की जमीन से जुड़कर संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु  शिक्षा , संगीत , शूटिंग क्लब , खेलकूद , सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन आदि सुविधाएँ अपनी संस्था में प्रदान करते हुए , विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के जो प्रयास श्री महेश सिंह चौहान जी द्वारा किए जा रहे है वे अत्यंत प्रशंसनीय है एवं उन्हें दृष्टिगत रखते हुए हम यहाँ अध्यनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते है | इसके लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित करते है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

पारिवारिक विवाद के चलते युवक और उसकी माँ को लकडी मारकर किया घायल